/sootr/media/media_files/2025/02/04/ys1sgmI4kBJzLoim7q1c.jpg)
देशभर में सरकार की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। इसके माध्यम से महिलाओं और बच्चों की पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जाता है। इसी बीच केरल के एक बच्चे द्वारा आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब वीडियो देखने के बाद राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी के मेन्यू में बदलाव पर विचार किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केरल की मंत्री खुद बच्चे की मासूम मांग पर गौर किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज ने इसे लेकर एक बयान जारी किया और इस पर कदम उठाने की बात कही है।
वायरल हो रहा बच्चे की डिमांड का वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शंकु नाम का एक बच्चा जो आंगनवाड़ी केंद्र पर भोजन में उपमा के बजाय बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग कर रहा है। इस मासूम बच्चे की मांग को देखकर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज ने इसे बड़े ध्यान से लिया। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि शंकु की मासूमियत को देखते हुए आंगनवाड़ी के मेन्यू की समीक्षा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... तीस साल में बदल गई भारत की तस्वीर, अच्छे भोजन और पोषण से वजन और हाईट में आई तेजी
उपमा नहीं, बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए...
वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा शंकु अपनी मां से कहता है, "मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और पोरिचा कोझी (चिकन फ्राई) चाहिए।" इस वीडियो को उसकी मां ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और यह वायरल हो गया। शंकु की मांग ने आंगनवाड़ी के भोजन मेन्यू में बदलाव का एक नया रास्ता खोल दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... विश्व कैंसर दिवस: हर रोज 30 मिनट योगा करने से दूर होगा कैंसर, इन आसनों का करें अभ्यास
वायरल वीडियो पर मंत्री वीना जॉर्ज का बयान
वीना जॉर्ज ने शंकु के वीडियो को साझा करते हुए कहा कि बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिलना चाहिए और इस पर विचार किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे अंडे और दूध दिए जाते हैं, और राज्य सरकार स्थानीय निकाय और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से बच्चों के लिए सही पोषण सुनिश्चित कर रही है। मंत्री ने कहा कि अब मेन्यू बदलने पर सोचा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... health News : अब भारतीयों के हिसाब से तय हुआ कोलेस्ट्रॉल लेवल, 18 साल की उम्र में लिपिड प्रोफाइल कराने की सलाह
मेन्यू में बदलाव की संभावना
बच्चे की मासूम मांग ने आंगनवाड़ी के भोजन मेन्यू में बदलाव की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। मंत्री ने यह भी कहा कि इस विचार के तहत व्यंजन सूची की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद शंकु की मां ने मीडिया चैनल को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Health : आपको भी बाहर खाने-पीने की आदत है तो हो जाएं सावधान!