/sootr/media/media_files/2025/05/27/V20TUMWc5CpVvLFl4wsf.jpg)
बिहार की राजधानी पटना के चर्चित शिक्षक और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर खान सर ने हाल ही में अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हुए अपनी गुपचुप शादी का खुलासा किया। उन्होंने 7 मई को शादी की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद स्टूडेंट्स को दी।
खान सर ने बताया कि उन्होंने ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है। यह शादी बेहद निजी तरीके से संपन्न हुई थी, जिसके बारे में बाहर के लोगों को कोई जानकारी नहीं थी। अब खान सर 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी आयोजित कर रहे हैं जिसमें उनके करीबी और शुभचिंतक शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...विजय शाह मामले में SIT की जांच पूरी, SC को सौंपेगी रिपोर्ट, मंत्रीजी से नहीं लिया बयान
पत्नी के बारे में नहीं दी ज्यादा जानकारी
बता दें कि, खान सर ने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, सामने आए कार्ड में उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान लिखा हुआ है।
उन्होंने अपने छात्रों को सीधे शादी की खबर दी और कहा, “मैंने आप सभी को पहले ही बता दिया है क्योंकि मेरा अस्तित्व आप सबकी वजह से है।
2 जून को पटना में रिसेप्शन होगा और 6 जून को मैं अपने सभी छात्रों के लिए एक खास शादी की दावत आयोजित करूंगा।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 जून के रिसेप्शन के लिए डिजिटल निमंत्रण भेजे गए हैं। दोनों कार्यक्रम खान सर की स्टाइल के अनुसार सीमित लोगों तक सीमित रहेंगे। ये शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।
खान सर ने रचाई शादी, खुद किया खुलासा, देखिए वीडियो क्या बोले खान सर ⬇#KhanSir #Patna #Marriage #Bihar #TheSootr pic.twitter.com/73N7x7TbVk
— TheSootr (@TheSootr) May 27, 2025
सामाजिक और छात्र आंदोलन में योगदान
खान सर बिहार में छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। बीते दिनों पटना में बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के दौरान उन्होंने खुलकर छात्रों का समर्थन किया था।
इस कारण वे सुर्खियों में आए और हिरासत में लेने की अफवाहें भी चलीं, जिन्हें पुलिस ने खारिज किया। उनकी ईमानदारी और जनहित के लिए बोलने की शैली उन्हें खास बनाती है।
ये खबर भी पढ़ें...भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला में 150 संदिग्ध खाताधारकों पर जांच की तलवार, पूछताछ तेज
यूट्यूब चैनल कब लॉन्च किया
खान सर ने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था। छात्र हितों की आवाज बनने वाले और पढ़ाई के दौरान राजनीतिक बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में रहने वाले खान सर ने कोविड-19 के समय बच्चों की पढ़ाई रुकने न पाए, इसलिए यह कदम उठाया।
कोविड की वजह से पटना में उनकी कोचिंग बंद हो गई थी। तब उन्होंने ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया और ऑनलाइन पढ़ाई देना शुरू किया।
आज इस चैनल के करीब 24.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। 2021 में उन्होंने एक ऐप भी लॉन्च किया, जिससे वे उन छात्रों को ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करा सकें जो ऑफलाइन क्लासेस के लिए शहर नहीं आ पाते।
ये खबर भी पढ़ें... बिजली चोरी की सूचना देने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम, जानिए किसने किया ऐलान!
खान सर को मिला सम्मान
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हाल ही में 'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार पुरस्कार' समारोह में खान सर को सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी शिक्षा क्षेत्र में नोटेबल सर्विसेज के लिए दिया गया।
वे कहते हैं कि शिक्षा उनके लिए एक लाइटहाउस की तरह है जिसने कठिन समय में उनका मार्गदर्शन किया। उनका मानना है कि शिक्षा से जीवन में कई अंधेरे रास्ते भी रोशन हो जाते हैं।
उनके कोचिंग सेंटर पटना, दिल्ली, देहरादून और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं, जहां वे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करते हैं।
खान सर कौन हैं
फैजल खान, जिन्हें हम खान सर के नाम से जानते हैं, एक पॉपुलर शिक्षक और यूट्यूब चैनल 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' के संस्थापक हैं। उनके चैनल पर करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
वे करंट अफेयर्स, राजनीति, गणित सहित कई विषयों को आसान भाषा में समझाते हैं। खान सर की कोचिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, देहरादून और पटना में फैली हुई है।
ये खबर भी पढ़ें... बिहार में सांसद से भिखारी ने मांगा मोबाइल, कहा- लालू यादव से करनी है बात! वीडियो वायरल
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
khan sir motivational video | Youtube channel | एजुकेशन न्यूज | देश दुनिया न्यूज