कॉमेडियन कुणाल कामरा को ट्री सीरीज ने भेजा कॉपीराइट का नोटिस

कुणाल कामरा ने टी-सीरीज से कॉपीराइट नोटिस मिलने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और निर्मला सीतारमण पर अपने नए पैरोडी गाने में तंज कसा। विवाद बढ़ने के बावजूद उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
kunal-kamra-tseries
Listen to this article
00:00 / 00:00

कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने 'नया भारत' कॉमेडी स्पेशल वीडियो को लेकर विवादों में हैं। उनका वीडियो जहां एक ओर देश के नेताओं पर तंज कसने के कारण चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर टी-सीरीज ने उन्हें कॉपीराइट नोटिस भेजा है। कुणाल ने सोशल मीडिया पर इस नोटिस के बारे में जानकारी दी और दावा किया कि उन्होंने पैरोडी और व्यंग्य के तहत वीडियो बनाया है, जो कानूनी रूप से उचित उपयोग के तहत आता है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “हैलो T-Series, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गीत के बोल या ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गाना/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है।” इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि टी-सीरीज ने अतीत में भी कई बार अपने गायकों और संगीतकारों के अधिकारों का उल्लंघन किया है।

स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल पर छापा पड़ा तो महिला को छोड़ पति भ्रूण लेकर भागा

निर्मला सीतारमण पर तंज और तानाशाही का आरोप
कुणाल कामरा ने अपने नए वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी कटाक्ष किया। इस गाने में उन्होंने सरकार के टैक्स, महंगाई और नागरिकों की परेशानियों पर तंज कसा। गाने के बोल थे: “आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई... कहते हैं इसको तानाशाही।” इस वीडियो के रिलीज़ होते ही विवाद फिर से बढ़ गया और कुणाल ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया।

दुनिया के सबसे महफूज देश में मुस्लिम देशों का दबदबा, ये पहले नंबर पर

विवाद की शुरुआत: शिंदे पर तंज

कुणाल कामरा का यह विवाद पहले एकनाथ शिंदे पर किए गए एक कटाक्ष के बाद शुरू हुआ था। कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और शिंदे के बारे में एक पैरोडी गाने में मजाक उड़ाया था। उन्होंने गाने में शिंदे के गद्दारी के आरोपों पर तंज कसा था, जिसे लेकर बाद में विवाद खड़ा हुआ था।

इंदौर में कपड़ा दुकान में घुसा निगमकर्मी उठा ले गया डमी, विवाद के बाद हटाया

कुणाल का माफी न मांगने का बयान

कुणाल कामरा ने साफ कहा कि वह अपने शब्दों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक कलाकार के शब्दों के लिए किसी कार्यक्रम वाली जगह पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।"

कर्मचारियों को प्रमोट करने के बजाय फिर से अदालत पहुंचा नगर निगम, जबलपुर हाईकोर्ट ने लगा दिया जुर्माना

 

 

 

कॉमेडियन कुणाल कामरा T-Series नोटिस केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश दुनिया न्यूज hindi news