/sootr/media/media_files/2025/03/04/xWXsONetTlnK37kU8kA5.jpg)
महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना लाडकी बहिन योजना के तहत किस्त जारी करने का फैसला लिया है। इस योजना की किस्त 8 मार्च, यानी महिला दिवस से ठीक पहले महिलाओं के खाते में जमा की जा सकती है।
मिलेगी दो महीने की किस्त
महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के खाते में दो महीने की किस्त एक साथ जमा करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाते हैं, लेकिन इस बार महिला दिवस के अवसर पर तीन हजार रुपए एक साथ खातों में डाले जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए... लाडली बहना योजना पर सियासी घमासान शुरू, पटवारी बोले- अंधेर नगरी, मुखिया मौन
महिलाओं के लिए खास तोहफा
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अदिती तटकरे ने इस फैसले को एक बड़े तोहफे के रूप में बताया है, जो महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को मिलेगा। यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक अहम पहल है। इसके अलावा, झारखंड में भी मंईयां सम्मान योजना की किस्त 8 मार्च को जारी हो सकती है, और दिल्ली में महिला समृद्धि योजना की शुरुआत होने वाली है, जिसमें दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे।
लाडकी बहिन योजना में कुछ समस्याएं
हालांकि, लाडकी बहिन योजना के तहत कई फर्जी आवेदन सामने आए हैं, जिसके चलते कुछ महिलाओं के नाम काटे गए हैं। इसके साथ ही, फर्जी तरीके से पैसे लेने वाली महिलाओं से वसूली की योजना भी बनाई जा रही है।
महिलाओं के लिए अन्य योजनाएं
महिला दिवस के अवसर पर देशभर में कई अन्य योजनाओं की घोषणा की जा रही है। महिला वोटर्स का राजनीतिक समीकरण पर बड़ा असर होने के कारण, सभी सरकारें महिलाओं के हितों के लिए योजनाएं लाती रहती हैं।
ये खबर भी पढ़िए... लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए E-KYC जरूरी, घंटों लाइन में लगकर परेशान हो रही महिलाएं