पुलिस के हत्थे चढ़ा Lawrence Bishnoi का भाई, इस मामले में है वांटेड

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से गिरफ्तार में किया गया है और भारत लाने की प्रक्रिया जारी है। एनआईए ने उस पर 10 लाख का इनाम रखा है। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में अनमोल को वांछित घोषित किया था।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में अनमोल को वांछित घोषित किया था। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो और 18 अन्य आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।

लॉरेंस की फोटो वाली टी-शर्ट पर मचा बवाल, मीशो-फ्लिपकार्ट पर भड़के लोग

NIA मे किया था 10 लाख का इनाम घोषित

हाल ही में एनआईए ने अनमोल की गिरफ्तारी में सहायता करने वाले के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। आपको बता दें कि NIA और मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) के माध्यम से औपचारिक प्रस्ताव भेजा। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस द्वारा एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे गंभीर मामलों में अनमोल के खिलाफ जांच के तहत हुई है। 

सलमान खान को फिर लॉरेंस की धमकी, कहा- माफी मांगो या 5 करोड़ दो

अंतरराष्ट्रीय कानून और भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि 

भारत और अमेरिका के बीच 1997 में हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत यह प्रक्रिया संभव हो पाई है। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, केवल वही अपराधी प्रत्यर्पित किए जा सकते हैं, जिनके अपराध को दोनों देश मान्यता देते हों। भारत और अमेरिका के बीच इसके तहत अब तक 10 अपराधियों को प्रत्यर्पित किया जा चुका है। 

जेल में लॉरेंस बिश्नोई का कोई आलाकमान, कल किसी मंत्री का भी नंबर आएगा

मानवाधिकार और कानून का पालन  

अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक राजनीतिक अपराध, सैन्य अपराध और धार्मिक अपराध के आरोपी को प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता है। प्रत्यर्पित किए जाने वाले व्यक्ति पर केवल उसी अपराध के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है, जिसके लिए मांग की गई हो। इक दौरान मानवाधिकारों का भी ध्यान रखाना जरूरी होता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

NIA अमेरिका Lawrence Bishnoi सलमान खान gangster Lawrence Bishnoi baba siddique अनमोल बिश्नोई