/sootr/media/media_files/2024/10/22/jvuAOTpPY2FZD2jxeB4R.jpg)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में एक पार्टी का अजीबो गरीब बयान सामने आया है। दरअसल इस पार्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को चुनाव लड़ने का ऑफर दे दिया है। इसी के साथ इस पार्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की तुलना भगत सिंह से की है। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उन्हें जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
लाॅरेंस बिश्नोई का छत्तीसगढ़ में टेरर, बड़े कारोबारियों के लिए खतरा
किस पार्टी ने दिया ऑफर
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अभी अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई को ये ऑफर उत्तर भारतीय विकास सेना ( UBVS ) ने दिया है। इसी के साथ पार्टी के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने इसको लेकर लॉरेंस बिश्नोई को एक लेटर भी लिखा है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : एमपी के पास छिपा हो सकता है तीसरा आरोपी
सुनील शुक्ला ने क्या कहा
यूबीवीएस के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने अपने बयान में कहा कि मुंबई विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है। लॉरेंस बिश्नोई की मंजूरी के बाद 50 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि हम लॉरेंस बिश्नोई में शहीद भगत सिंह को देखते हैं।
पत्र में क्या लिखा
उन्होंने बिश्नोई को पत्र में लिखा कि हम आपको महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दे रहे हैं। उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अच्छे प्रदर्शन से चुनाव जीतेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि हम तैयार हैं, बस आपके जवाब का इंतजार है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक