NEW DELHI. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ है। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच लाखों लोगों ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। शाम 8 बजे तक के आकंलन के अनुसार छठे चरण में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ। यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर इस बार 54.02 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। दिल्ली की सातों सीटों पर भी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ वहीं जम्मू-कश्मीर की आतंकियों और अलगाववादियों के प्रभाव वाली अनंतनाग-राजौरी सीट पर 28 साल का रिकॉर्ड टूट गया और 53 फीसदी वोटिंग हुई। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया।
यूपी की 14 सीटों पर 54.03 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर इस बार 54.03 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 54.9 प्रतिशत वोट पड़े थे। इन सीटों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इन सीटों के साथ ही बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी शनिवार को वोटिंग हुई। गैसड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव में 51.10 फीसदी मतदान हुआ। सबसे अधिक 61.54 प्रतिशत मतदान अम्बेडकरनगर सीट पर हुआ और सबसे कम 48.04 प्रतिशत फूलपुर सीट वोटिंग हुई। इनमें से प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर चूंकि सबसे अधिक 26 प्रत्याशी हैं, और एक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की बैलेट यूनिट पर अधिकतम 15 उम्मीदवार तथा एक नोटा का बटन होता है, इस नाते इस सीट के हर मतदान केन्द्र के हर पोलिंग बूथ पर ईवीएम की दो-दो बैलेट यूनिट लगाई थीं।
जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान
जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर भी शनिवार को वोटिंग हुई। यहां मतदान 58 प्रतिशत हुआ। 35 सालों में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। साल 2014 में दर्ज किए गए मतदान के पिछले उच्चतम आंकड़े से 9 प्रतिशत ज्यादा है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... पुणे हिट एंड रन केस पर अब MP के BJP विधायक को लिखना पड़ा निबंध... जानें वजह
राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति ने दिया वोट
शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सीटों पर वोटिंग हुई। मतदान के दौरान दिल्ली में कई बड़े नेता वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। चुनाव आयोग ने कहा देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला और सुबह से ही उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे ज्यादा मतदान बंगाल में दर्ज किया गया है. यहां 78.14 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा झारखंड में 63.27%, ओडिशा में 60.07%, हरियाणा में 59.27%, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 55.69%, उत्तर प्रदेश में 54.03%, बिहार में 54.46% और जम्मू-कश्मीर में 52.77% वोटिंग हुई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
लोकसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग, छठे चरण की 58 सीटों पर मतदान प्रतिशत, लोकसभा चुनाव 2024, Lok Sabha Elections, Voting for the sixth phase of Lok Sabha elections, Voting percentage on 58 seats of sixth phase, lok sabha election 2024