Chhattisgarh : भूपेश बोले- झीरम का सच सामने आया तो बेनकाब हो जाएगी बीजेपी , ईश्वर भी न्याय करेगा और अदालत भी

छत्तीसगढ़ में हुए झीरम घाटी नक्सल कांड की बरसी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं ने शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ने BJP पर मामले की जांच रोकने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी झीरम का सच रोकने के लिए षड़यंत्र करती रही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh Jheeram Valley incident Bhupesh Baghel BJP Raipur News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अरुण तिवारी@RAIPUR. झीरम घाटी की बरसी पर सियासत और तेज हो गई है। एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। झीरम घाटी के षड़यंत्रपूर्ण और कायराना नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और वीर जवानों की शहादत को हम सब सादर नमन करते हैं। काल की अदालत में इस षड्यंत्र का पर्दाफाश भी होगा, ईश्वर भी न्याय करेगा और अदालत भी।

एनआईए ने एसआईटी को फाइल क्यों नहीं दी

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बीजेपी झीरम हमले का सच रोकने का शुरू से षड़यंत्र करती रही है। बीजेपी बताए एसआईटी को एनआईए ने फाइल क्यों नहीं दी। धरमलाल कौशिक न्यायिक आयोग पर स्टे क्यों लाए? बीजेपी डरती है झीरम का सच सामने आने पर वह बेनकाब हो जाएगी। झीरम घाटी हमले में शहीद हुए जवानों और नेताओं को पीसीसी में कांग्रेस ने श्रद्वांजलि अर्पित की तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी नमन किया।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

  • बीजेपी के नेता इस बात से डरते हैं कि झीरम घाटी कांड की जांच से ऐसा कोई सच निकलकर आ जाएगा, जिससे तत्कालीन बीजेपी सरकार के किसी कुत्सित चेहरे पर से नकाब उठ जाएगा? 
  • भाजपाई इस बात से डरते हैं कि उनके आका, तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार की नाकामी, उनके द्वारा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सुरक्षा मुहैया करवाने में बरती गई घोर लापरवाही सामने आ जाएगी?
  • आखिर बीजेपी किस बात से डर रही है?
  • क्या धरमलाल कौशिक इस बात से डरते हैं कि इस नक्सली घटना के पीछे की किसी बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा, जिसका प्रभाव इनकी पूरी पार्टी पर पड़ सकता है?
  • आखिर किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं, बीजेपी और बीजेपी के लोग?
  • आरोपों पर बीजेपी का जवाब
  • आधिकारिक बयान में बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन ने झीरम कांड को लेकर कहा कि हम तो कांग्रेस और नक्सलियों के अंतर्संबंधों के खुलासे की मांग करते हैं। आज झीरम मामले को लेकर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है और अपने नेताओं की शहादत और उनके शोक संतप्त परिजनों की भावनाओं का मजाक बना रही है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में धमाका : 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर, 6 घायल, बेमेतरा से रायपुर रेफर

ये खबर भी पढ़ें...Bemetara Factory Blast में मृतक को 5 लाख और घायलों को पचास हजार मुआवजा

हाईकोर्ट जज की निगरानी में हो जांच

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजापुर के पीडिया में पिछले दिनों सुरक्षा बलों एवं नक्सलियो के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई थी। 10 मई 2023 को हुई इस मुठभेड़ में 12 लोगों की मौत हुई थी और इस घटना में 6 लोग घायल हुए, जिसके संबंध में पुलिस का दावा था कि मारे गए सभी लोग नक्सली थे। लेकिन घटना के बाद ग्राम पीडिया और ईतवार के ग्रामीणों का कहना है कि घटना में मारे गए सभी लोग नक्सली नहीं थे। ग्रामीणों के इस दावे के बाद प्रदेश कांग्रेस ने घटना की वस्तुस्थिति जानने एक जांच दल का गठन किया था जो मौके पर गई तथा ग्रामीणों से बात-चीत कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। इससे ये सामने आ गया कि पीडिया मुठभेड़ में सभी मारे गए लोग नक्सली नहीं थे।

ये खबर भी पढ़ें.. व्यापमं छोड़िए, इंदौर में स्कूल की 10वीं की परीक्षा में भी मिले मुन्ना भाई, फेल छात्र की जगह दूसरे बैठे

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भूपेश बघेल, झीरम घाटी नक्सल कांड, झीरम कांड में बीजेपी पर आरोप, रायपुर न्यूज, Bhupesh Baghel, jheeram valley naxal incident, BJP accused in Jheeram incident, Raipur News

Raipur News रायपुर न्यूज भूपेश बघेल Bhupesh Baghel झीरम घाटी नक्सल कांड झीरम कांड में बीजेपी पर आरोप jheeram valley naxal incident BJP accused in Jheeram incident