शिव शंकर सारथी @ बेमेतरा
Bemetara Factory Blast Compensation : बेमेतरा ब्लास्ट मामले में छत्तीसगढ़ शासन ने मुआवजे का ऐलान किया है। घटनास्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, हादसे में मृतक के स्वजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। डिप्टी सीएम साव ने कहा, घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने की भी बात कही है।
the sootr की आंखो देखी और चश्मदिदो के बयान
ग्राम पिरदा के रहवासी विष्णु ने the sootr को बताया कि सुबह आठ नहीं बजे थे। जब उन्होंने धमाकों की आवाज सुनीI उन्हें लगा रिम का टॉवर फटा है I रिम का टॉवर जब सुरक्षित दिखा I तब उन्हें लगा बिजली का ट्रांसफार्मर फटा है विष्णु को बिजली का ट्रांसफार्मर भी सही दिखा तब, वो समझ पाए कि बारूद की फैक्टरी में धमाका हुआ है I इस धमाके में विष्णु के भांजे और भतीजे की मौत हुई है I विष्णु के परिचित जो स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में काम करते थे, मारे डर के अब काम नहीं करने का फैसला किया है I
राहत एवं बचाव कार्य कैसे
अडानी, हीरा पॉवर जैसी निजी कम्पनियों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां राहत के कार्य में लगी है I ब्लास्ट के तीन घण्टे बाद ब्लास्ट की जगह से धुंआ दिख रहा था I सबसे पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की I
उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौक़े पर पहुँचे
उप मुख्यमंत्री अरुण साव से पहले विधायक साजा आ चुके थे I डिप्टी सीएम अरुण साव ने धमाके से हुए गड्डे तक गये I यहाँ मृतक के परिजनों ने अरुण साव को बताया कि लाशें बिखरी हैं कोई देखने वाला नहीं है एक मृतक के भाई ने फैक्ट्री के बारे में बताया I मृतक के परिजनों से मुखातिब होने के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने बेमेतरा कलेक्टर से बात की।
ये खबर पढ़िए..कोयला परिवहन घोटाला : IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू को EOW ने पाण्डुका से उठाया
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार इस दुर्घटना के बारे में जानकारी लें रहे हैं I मामले की न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए गये हैं, मृतकों पांच लाख और घायलों को पचास हजार मुआवजा दिया जा रहा है I घायलों का निःशुल्क होगाI और साथ ही प्रबंधन की ओर से मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलवाया जाएगा I
बेमेतरा में धमाका | बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मुआवजा