Bemetara Factory Blast में मृतक को 5 लाख और घायलों को पचास हजार मुआवजा

डिप्टी सीएम अरुण साव ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की। उन्होंने कहा, घायलों का निःशुल्क और प्रबंधन की ओर से मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलवाया जाएगा I

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
dpty cm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी @ बेमेतरा 
 
Bemetara Factory Blast Compensation : बेमेतरा ब्लास्ट मामले में छत्‍तीसगढ़ शासन ने मुआवजे का ऐलान किया है। घटनास्‍थल पर पहुंचे उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव ने कहा, हादसे में मृतक के स्‍वजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। डिप्‍टी सीएम साव ने कहा, घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने की भी बात कही है।

ये खबर पढ़िए..छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में धमाका : 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर, 6 घायल, बेमेतरा से रायपुर रेफर

the sootr की आंखो देखी और चश्मदिदो के बयान  

ग्राम पिरदा के रहवासी विष्णु ने the sootr को बताया कि सुबह आठ नहीं बजे थे। जब उन्होंने धमाकों की आवाज सुनीI उन्हें लगा रिम का टॉवर फटा है I रिम का टॉवर जब सुरक्षित दिखा I तब उन्हें लगा बिजली का ट्रांसफार्मर फटा है विष्णु को बिजली का ट्रांसफार्मर भी सही दिखा तब, वो समझ पाए कि बारूद की फैक्टरी में धमाका हुआ है I इस धमाके में विष्णु के भांजे और भतीजे की मौत हुई है I विष्णु के परिचित जो स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में काम करते थे, मारे डर के अब काम नहीं करने का फैसला किया है I

राहत एवं बचाव कार्य कैसे

अडानी, हीरा पॉवर जैसी निजी कम्पनियों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां राहत के कार्य में लगी है I ब्लास्ट के तीन घण्टे बाद ब्लास्ट की जगह से धुंआ दिख रहा था I सबसे पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की I 

ये खबर पढ़िए..OMG : प्यून बनने के लिए देने होंगे 100 सवालों के जवाब, चौकीदार के लिए भी इतनी ही माथापच्ची

उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौक़े पर पहुँचे 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से पहले विधायक साजा आ चुके थे I डिप्टी सीएम अरुण साव ने धमाके से हुए गड्डे तक गये I यहाँ मृतक के परिजनों ने अरुण साव को बताया कि लाशें बिखरी हैं कोई देखने वाला नहीं है एक मृतक के भाई ने फैक्ट्री के बारे में बताया I मृतक के परिजनों से मुखातिब होने के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने बेमेतरा कलेक्टर से बात की। 

ये खबर पढ़िए..कोयला परिवहन घोटाला : IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू को EOW ने पाण्डुका से उठाया

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार इस दुर्घटना के बारे में जानकारी लें रहे हैं I मामले की न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए गये हैं, मृतकों पांच लाख और घायलों को पचास हजार मुआवजा दिया जा रहा है I घायलों का निःशुल्क होगाI और साथ ही प्रबंधन की ओर से मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलवाया जाएगा I

बेमेतरा में धमाका | बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मुआवजा 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बेमेतरा में धमाका बारूद फैक्ट्री में धमाका Bemetara Factory Blast Bemetara Factory Blast Compensation बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मुआवजा