LPG Price : दशहरे से पहले महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, इतने रुपए बढ़े दाम, जानिए नए रेट्स

त्योहारों के मौसम में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 15 रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा हुआ या नहीं... जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
lpg-price-hike-october-2025-commercial-cylinder-price-increased
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Commercial LPG Cylinder Price: त्योहारों का मौसम आ चुका है और ऐसे में आम लोगों के लिए एक और झटका आया है। 1 अक्टूबर 2025 को एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है, जो त्योहारी सीजन में एक बड़ी खबर बनकर उभरी है। खासकर 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (LPG commercial Cylinder) के दाम में 15 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि घरेलू 14 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ 

देशभर के विभिन्न शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial LPG gas cylinder price hike) की कीमतें अब बढ़ गई हैं। दिल्ली में इसका मूल्य 1595.50 रुपए तक पहुँच गया है, जो पहले 1580 रुपए था। मतलब की 15.50 रुपए का इजाफा हुआ है। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1700 रुपए का मिलेगा, जो पहले 1684 रुपए था। मुंबई में इसकी कीमत अब 1547 रुपए है, जबकि पहले इसकी कीमत 1531.50 रुपए थी। इसी तरह, चेन्नई में भी सिलेंडर के दाम में 16 रुपए की वृद्धि हुई है और अब इसकी कीमत 1754 रुपए हो गई है।

प्रमुख शहरों में 19 किलो का सिलेंडर (19 kg Cylinder in Major Cities)

शहर (City)पुरानी कीमत (Old Price)नई कीमत (New Price)
दिल्ली (Delhi)1580 रुपए1595.50 रुपए
कोलकाता (Kolkata)1684 रुपए1700 रुपए
मुंबई (Mumbai)1531.50 रुपए1547 रुपए
चेन्नई (Chennai)1738 रुपए1754 रुपए

ये खबरें भी पढ़ें...

मोदी कैबिनेट के फैसले : उज्ज्वला योजना में 12,060 करोड़ रुपए की सब्सिडी, नहीं बढ़ेंगे LPG के दाम

LPG Price : लगातार दूसरे महीने सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, ये हैं लेटेस्ट रेट

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें जस की तस

वहीं दूसरी ओर, 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह राहत की बात है कि देशभर के अधिकांश शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत 850 रुपए से लेकर 960 रुपए के बीच बनी हुई है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत क्रमशः 853 रुपए और 852.50 रुपए है।

प्रमुख शहरों में घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder in Major Cities)

शहर (City)कीमत (Price)
दिल्ली (Delhi)853 रुपए
मुंबई (Mumbai)852.50 रुपए
लखनऊ (Lucknow)890.50 रुपए
अहमदाबाद (Ahmedabad)860 रुपए
हैदराबाद (Hyderabad)905 रुपए
वाराणसी (Varanasi)916.50 रुपए
पटना (Patna)951 रुपए

ये खबरें भी पढ़ें...

LPG Cylinder Price Cut : रक्षाबंधन से पहले सस्‍ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

एनएफएसए और उज्ज्वला योजना में ओटीपी के बिना नहीं मिलेगा सिलेंडर, जानें पूरा मामला

उज्ज्वला योजना और मुफ्त सिलेंडर की सौगात

साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से रसोई गैस कनेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर और नए गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य की 1.85 करोड़ महिलाओं को दिवाली से पहले मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार ने भी नवरात्रि पर 25 लाख नए प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन देने की घोषणा की है, जिससे उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन की संख्या अब 10 करोड़ 60 लाख हो जाएगी।

FAQ

1. क्या 1 अक्टूबर 2025 को घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी हुई है?
नहीं, 1 अक्टूबर 2025 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके दाम जस के तस बने हुए हैं।
2. 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर कितने का मिलेगा अब?
दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर अब 1595.50 रुपए का मिलेगा। अन्य शहरों में भी दाम में बढ़ोतरी हुई है।
3. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं?
उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर और गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1.85 करोड़ महिलाओं को दिवाली से पहले मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

LPG commercial Cylinder Commercial LPG Cylinder Price commercial LPG gas cylinder price hike कमर्शियल सिलेंडर कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ उज्ज्वला योजना
Advertisment