सुविधा : प्रयागराज महाकुंभ 2025: रेलवे चलाएगा 3 हजार स्पेशल ट्रेन

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान करीब डेढ़ से दो करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के ट्रेन से आने की उम्मीद है। इस विशाल आयोजन के लिए रेलवे ने 3,000 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
kumbh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महाकुंभ के दौरान करीब डेढ़ से दो करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के ट्रेन से आने की उम्मीद है। इस विशाल आयोजन के लिए रेलवे ने 3,000 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जो खुद रेलवे की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे, ने महाकुंभ 2025 के लिए किए गए इंतजामों पर प्रकाश डाला और बताया कि रेलवे ने इस आयोजन के लिए पिछले दो वर्षों में 5,000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

प्रयागराज महाकुंभ: QR कोड से बुक कर सकेंगे ट्रेनों की टिकट

महाकुंभ 2025 के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन

रेलवे ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए 3,000 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, कुल 13,000 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी।

रेल मंत्री ने की तैयारियों का निरीक्षण

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया, जिसमें गंगा पर बने नए पुल का निरीक्षण भी शामिल था। उन्होंने होल्डिंग एरिया और टिकट वितरण की नई व्यवस्था को सराहा।

प्रयागराज कुंभ 2025: त्रिवेणी संगम में शाही स्नान से मिलता है मोक्ष

डिजिटल निगरानी की नई पहल

महाकुंभ के दौरान पहली बार मोबाइल यूटीएस (यूनीफाइड टिकटिंग सिस्टम) का उपयोग किया जाएगा, जिसमें मोबाइल उपकरण के माध्यम से यात्रियों को टिकट प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से सभी स्टेशनों की निगरानी की जाएगी।

IRCTC की वेबसाइट ठप, टिकट बुकिंग आ रही दिक्कत, यात्री हुए परेशान

रेलवे के बुनियादी ढांचे में बड़े सुधार

रेल मंत्री ने महाकुंभ की सुविधाओं के लिए किए गए बुनियादी ढांचे के सुधारों को उजागर किया, जिसमें फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म निर्माण, और होल्डिंग एरिया की व्यवस्था शामिल है। इन सुधारों से श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

प्रयागराज महाकुंभ 2025 रेलवे न्यूज यूपी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज न्यूज