हिमांगी सखी ने बनाया अलग अर्धनारीश्वर धाम, 8 देशों में होगा नेटवर्क

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने महाकुंभ के दौरान किन्नर समाज के लिए अर्धनारीश्वर धाम की स्थापना की है। इसमें आठ देशों के विदेशी किन्नरों को दीक्षा दी जाएगी और धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
himangi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

किन्नर समाज के लिए महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने अर्धनारीश्वर धाम की स्थापना की है। किन्नर अखाड़े से अलग इस धाम की स्थापना मुंबई में की गई है, जिसका उद्देश्य किन्नर समाज को एक नई दिशा देना है। हिमांगी सखी ने ऐलान किया कि वंचित किन्नर संतों को महामंडलेश्वर और मंडलेश्वर के पदों पर अभिषेक किया जाएगा।

आठ देशों के किन्नर जुटेंगे

बता दें कि हिमांगी सखी, जो पहले वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं, किन्नर समाज की प्रतिष्ठित नेता मानी जाती हैं। उन्होंने पांच भाषाओं में श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराने की योजना बनाई है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय किन्नर समुदाय को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन में नेपाल, जर्मनी, अमेरिका, रूस, फ्रांस, और ब्राजील समेत आठ देशों के किन्नर समुदाय के लोग भाग लेंगे। संगम की रेती पर ये सभी भक्त महीने भर कल्पवास करेंगे और गंगा स्नान करेंगे।

BHOPAL : हिमांगी सखी बोलीं-विश्वेश्वर ज्ञानवापी महादेव का अभिषेक करूंगी, इसके लिए मुझे जेल भी जाना पड़े तो मंजूर

फैलाई जाएगी सामाजिक जागरुकता

अर्धनारीश्वर धाम के अंतर्गत न केवल धार्मिक गतिविधियां होंगी, बल्कि सामाजिक जागरुकता भी फैलाई जाएगी। श्रीमद्भागवत कथा के साथ-साथ, धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन, हवन, और भंडारा भी धाम में आयोजित किया जाएगा। इस बार अर्धनारीश्वर धाम के शिविर में पूरे महाकुंभ के दौरान सामाजिक विषयों पर जागरूकता मुहिम भी चलाई जाएगी। साथ ही, अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का दर्शन भी आयोजित किया जाएगा।

जबलपुर में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी भी आई बागेश्वरधाम सरकार के समर्थन में, बोलीं समर्पित हैं तन-मन-धन से

वैश्विक किन्नर समुदाय को जोड़ने की पहल

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बताया कि इस महाकुंभ के दौरान आठ देशों के किन्नर उनके साथ अर्धनारीश्वर धाम में शामिल होंगे। उन्होंने घोषणा की है कि किन्नर संतों का मौनी अमावस्या के दिन पट्टाभिषेक किया जाएगा, जिसमें 13 अखाड़ों को भी आमंत्रित किया गया है। पट्टाभिषेक समारोह 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें अखाड़ों के सभी महंत और संत मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां किन्नरों के वंचित संतों को दीक्षा प्रदान करेंगी, और ये संत महाकुंभ में एक नई पहचान के साथ शामिल होंगे।

FAQ

अर्धनारीश्वर धाम क्या है?
अर्धनारीश्वर धाम एक आध्यात्मिक स्थल है जिसकी स्थापना किन्नर समाज के उत्थान के लिए महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने मुंबई में की है।
महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कौन हैं?
महामंडलेश्वर हिमांगी सखी एक प्रमुख किन्नर नेता हैं, जिन्होंने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा है और किन्नर संतों के लिए कार्य करती हैं।
अर्धनारीश्वर धाम में कौन-कौन भाग ले रहे हैं?
महाकुंभ के दौरान अर्धनारीश्वर धाम में नेपाल, जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, और रूस सहित आठ देशों के किन्नर भाग लेंगे।
महाकुंभ में किन्नर संतों का क्या योगदान है?
महाकुंभ में किन्नर संत धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
पट्टाभिषेक समारोह क्या है?
पट्टाभिषेक समारोह वह आयोजन है, जिसमें किन्नर संतों को महामंडलेश्वर और मंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की जाती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हिंदी न्यूज Mahamandaleshwar Himangi Sakhi महामंडलेश्वर हिमांगी सखी किन्नर संत Kinnar Mahamandaleshwar हिमांगी सखी का बयान वाराणसी लोकसभा सीट वैश्विक किन्नर समुदाय अर्धनारीश्वर धाम