महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के किसानों की 300 एकड़ जमीन पर दावा किया है। लातूर जिले के 100 से ज्यादा किसानों ने दावा किया है कि वक्फ बोर्ड ने उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की है, जिस पर वे पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि वक्फ बोर्ड इस जमीन पर दावा कर रहा है, जबकि हमारी कई पीढ़ियां यहां खेती करती आ रही हैं।
103 किसानों को नोटिस जारी
किसानों का कहना है कि छत्रपति संभाजीनगर में महाराष्ट्र राज्य वक्फ न्यायाधिकरण में दावे दायर किए गए हैं और 103 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनकी कुल जमीन 300 एकड़ है। भाजपा नेता योगेश सागर ने कहा है कि ये सभी कांग्रेस द्वारा सत्ता में रहते हुए किए गए पाप हैं, जिनका खामियाजा वे अब तक भुगत रहे हैं।
कांग्रेस सरकार का पाप: भाजपा नेता
लातूर के किसानों को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड से जमीन का नोटिस मिलने पर भाजपा नेता योगेश सागर का कहना है कि यह ( तत्कालीन ) कांग्रेस सरकार का पाप है। प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ही वक्फ पर कानून लाने वाले हैं। कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को अतिरिक्त शक्तियां प्रदान करने का पाप किया और देश इसके परिणाम भुगत रहा है।
ये खबर भी पढ़ें
बीजेपी नेता नाजिया बोलीं- वक्फ बोर्ड लैंड माफिया,संशोधन नहीं खत्म करें
भोपाल में लगे वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ के पोस्टर, मचा हड़कंप
वक्फ संपत्ति नहीं: किसान
किसान तुकाराम कंवटे का कहना है कि ये जमीनें हमें पीढ़ियों से विरासत में मिली हैं। ये वक्फ संपत्ति नहीं हैं। हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार हमें न्याय दिलाए। इस मामले की अदालत में दो बार सुनवाई हो चुकी है और अगली सुनवाई 20 दिसंबर को है। केंद्र ने वक्फ बोर्ड के कामकाज को सुचारू बनाने और इसकी संपत्तियों के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए इस साल 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया था। विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया है। वक्फ का मतलब इस्लामी कानून के तहत धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए समर्पित संपत्ति है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक