भोपाल में लगे वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ के पोस्टर, मचा हड़कंप

राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल के बाहर 'वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ' के पोस्टर लगाए गए। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में पुलिस ने तुरंत पोस्टर का हटावा दिया है।साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
MP waqf board Bhopal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल के बाहर 'वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ' के पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इसे फौरन हटाया गया। मामला अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल, पोस्टर किसने लगाए इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 

वक्फ प्रॉपर्टी : करोड़ों की संपत्ति पर कमेटी में बैठे लोगों की नजर, कई लोग इस चार सौ बीसी में शामिल

वक्फ बोर्ड को लेकर सियासी संग्राम 

भारत में इनदिनों Waqf Amendment Bill को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। संसद से लेकर सड़क पर इस Waqf Board में संसोधन को लेकर बवाल मचा हुआ है। 

किसने लगाया पोस्टर

दरअसल, किसी ने 'वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ' लिखा हुआ एक पोस्टर लगा दिया। जिसके बाद पूरे शहर में यह चर्चा की विषय बना हुआ। लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसकी जानकारी मिलते ही एक टीम पहुंची और इसे हटाया। हालांकि, इस पोस्टर में किसी संगठन का नाम नहीं लिखा हुआ है, जिससे इसकी पुष्टि हो सके कि किसने इसे लगाया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV के जरिए से पोस्टर लगाने वाले का पता लगाने में जुटी है।  

देवास कब्रिस्तान पर वक्फ ट्रिब्यूनल के आदेश को हाईकोर्ट ने किया निरस्त

CCTV की जांच कर रही पुलिस

थाना प्रभारी मनोज पटवा ने इस मामले में बताया कि पोस्टर लगाने वाले की जानकारी नहीं मिली है। आस-पास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

देवास में ईसाई कब्रिस्तान पर विवाद, वक्फ बोर्ड पर लगा ये आरोप

भोपाल-इंदौर में लगे थे भगवा ए हिंद

आपको बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सनातन को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इससे पहले बजरंग दल और हिंदू संगठन ने दिवाली के समय राजधानी में हिंदुओं से सामान खरीदने की अपील करते हुए एक पोस्टर लगाया गया था। वहीं, इंदौर में ‘गजवा ए हिंद नहीं, चलेगा भगवा ए हिंद’ जैसे पोस्टर लग चुके हैं। लेकिन अब वक्फ बोर्ड को लेकर भी पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। जिसके बाद अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ वक्फ बोर्ड waqf board मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज MP वक्फ बोर्ड MP Waqf Board