विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) विभाग में बड़ा बदलाव किया है। हरियाणा में 23 आईपीएस ( IPS transfers ) अधिकारियों के साथ 27 एचपीएस अधिकारियों के तबादले ( Police Transfer ) किए गए हैं।
इनमें 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं, जबकि तीन आईजी के फेरबदल किए गए हैं। इस संबंध में बुधवार ( 26 जून ) देर रात प्रदेश के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने नियुक्ति और तबादले आदेश जारी किए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
तबादला सूची के अनुसार -
करनाल के एसपी दीपक सहारण का हिसार में ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि, हिसार के एसपी मोहित हांडा को करनाल की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस डॉ. राजश्री को आईपी मधुबन भेजा गया है और करनाल के आईजी सतेंद्र गुप्ता को सोनीपत, सोनीपत के आईजी बी सतीश बालक को झज्जर और आईपीएस कुलविंदर सिंह को करनाल रेंज के आईजी नियुक्त किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...राष्ट्रपति का अभिभाषण आज, लोकसभा-राज्यसभा के संयुक्त सत्र को करेंगी संबोधित
आईपीएस ट्रांसफर अधिकारियों की पूरी लिस्ट-
ये खबर भी पढ़िए...करीब आने के लिए महिला मंत्री ने किया मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू
एचपीएस अधिकारियों की लिस्ट-
ये खबर भी पढ़िए...नशा हर साल लील जाता है 30 लाख जिंदगियां- Who Report
डीएसपी स्तर पर भी हरियाणा में हुए बदलाव
डीएसपी स्तर पर भी हरियाणा सरकार की ओर से कई बड़े बदलाव किए गए हैं। असंध के डीएसपी परमजीत सिंह का ट्रांसफर कुरुक्षेत्र में किया गया है। उनकी जगह पर सतीश कुमार गौतम को असंध का डीएसपी बनाया गया है। इसके अलावा सतीश कुमार गौतम पानीपत के डीएसपी के पद पर तैनात थे।
वहीं करनाल के डीएसपी गुरमेल सिंह का ट्रांसफर हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो में कर दिया है। उनकी जगह पर मीना कुमारी को करनाल की नई डीएसपी बनाया गया है। मीना कुमारी इससे पहले एसीबी में डीएसपी थीं।
ये खबर भी पढ़िए...OMG ! आलसियों के मामले में भारत 12वें नंबर पर, इसीलिए डायबिटीज का खतरा
अधिकारी जल्द संभालेंगे अपना कार्यभार
हरियाणा में पुलिस प्रशासन में इस बड़े फेरबदल से यह स्पष्ट हो गया है। प्रदेश सरकार पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाने के लिए बेहद गंभीर है।
इन नए अधिकारियों की नियुक्ति से बेहतर पुलिस सेवा और कानून व्यवस्था की अपेक्षा की जा रही है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, वह अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे।