5 महीने में उतर गया मनु भाकर के ओलंपिक मेडल्स का रंग, अब क्या होगा?

पेरिस ओलंपिक 2024 को खत्म हुए अभी 5 महीने ही हुए हैं कि मेडल्स को लेकर शिकायतें सामने आने लगी है। शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह समेत कई एथलीट्स ने मेडल्स का रंग फीका पड़ने की शिकायत की हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
manu bhaker paris olympic bronze medals color fade

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) के हासिल किए हुए मेडल्स अब फीके पड़ने लगे हैं। मेडल्स का रंग उड़ने की शिकायत अकेली मनु भाकर ही नहीं कर रही हैं, बल्कि सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) समेत दुनियाभर में 100 से ज्यादा एथलीट्स ने इसी तरह की शिकायत की है। हालांकि, इस पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने अब बड़ा कदम उठाया है। IOC ने कहा है कि जिन एथलीट्स के मेडल्स का रंग उड़ गया है, उन्हें नए और सही रंग के मेडल्स दिए जाएंगे।

5 महीने में फीका पड़ा मेडल्स का रंग

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पिछले पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया था। उन्होंने इतिहास रचते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, लेकिन अब ये मेडल्स उनकी चमक खो चुके हैं। जिससे उनकी खूबसूरती और पहचान पर असर पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनु भाकर के इन ब्रॉन्ज मेडल्स का रंग उतर चुका है और उनकी स्थिति खराब हो गई है।

 दुनियाभर के एथलीट्स ने की शिकायत

सिर्फ शूटर मनु भाकर ही नहीं इनके साथ सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) समेत कई प्लेयर्स ने मेडल्स का रंग फीका पड़ने की शिकायत की थी। इंडियन एथलीट्स के साथ ही दुनियाभर के 100 से ज्यादा एथलीट्स ने इस तरह के मेडल्स की शिकायत की थी। साथ ही मेडल्स की खराब क्वालिटी को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की थीं। 

जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मोदी सरकार सख्त, मेटा ने मांगी माफी

एथलीट्स को देंगे नए मेडल्स : आईओसी

अब खिलाड़ियों की शिकायतों पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने गंभीरता दिखाई है। आईओसी ने कहा है कि इन सभी मेडल्स को जल्द ही बदला जाएगा। साथ ही इन मेडल्स को बनाने वाली संस्था मोनने डी पेरिस ने भी सफाई दी है कि ये मेडल 'डिफेक्टिव' नहीं हैं, बल्कि उनमें केवल रंग उड़ा है, जिसे अब बदल दिया जाएगा। मेडल्स का रंग फीका पड़ना एक सामान्य घटना है, इनकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आई थी। अब वे सभी प्रभावित एथलीट्स को नए मेडल्स देंगे।

महाराष्ट्र में कार खरीदने से पहले पार्किंग को लेकर जान लें ये नियम

एफिल टावर के लोहे से मेडल्स का निर्माण

मनु भाकर और अन्य एथलीट्स के मेडल्स को विशेष रूप से एफिल टावर के लोहे से तैयार किया गया था। इन मेडल्स को बनाने में एफिल टावर के लोहे के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें विशेष रूप से ओलंपिक के लिए निकाला गया था। इन मेडल्स के ऊपरी भाग में एफिल टावर की आकृति बनाई गई थी, जिससे ये और भी खास बन गए थे।

मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार

मनु भाकर का ऐतिहासिक प्रदर्शन

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खुद को साबित किया था। इसके बाद, उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जिससे उनके देशवासियों में गर्व का एहसास हुआ था।

रैंप वॉक कर आलोचकों के निशाने पर आईं मनु भाकर, शूटर ने दिया करारा जवाब

 

खेल समाचार पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडल ओलंपिक Manu Bhaker शूटर मनु भाकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी मनु भाकर मेडल मामला