New Update
/sootr/media/media_files/2025/01/15/WAhbWGFXfLVrju3TZwwK.jpg)
Meta CEO Mark Zuckerberg apologized for PM Modi election Photograph: (the sootr)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Meta CEO Mark Zuckerberg apologized for PM Modi election Photograph: (the sootr)
भारत पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिए मेटा ने आखिरकार माफी मांग ली है। यह जानकारी आईटी और संचार मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि संसदीय समिति मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिए मेटा को तलब करेगी। निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय संसद और सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद और जनता का भरोसा प्राप्त है। मेटा इंडिया के अधिकारी ने आखिरकार अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली है।
उन्होंने लिखा, 'यह भारत के आम नागरिकों की जीत है, प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर जनता ने दुनिया को देश के सबसे मजबूत नेतृत्व से परिचित कराया है। अब इस मुद्दे पर हमारी समिति की जिम्मेदारी समाप्त होती है, हम भविष्य में अन्य मुद्दों पर इन सोशल प्लेटफॉर्म को कॉल करेंगे, क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो।
ये खबर भी पढ़ें...
चीन से भारत पहुंचा HMPV वायरस, 8 महीने की बच्ची में मिला संक्रमण
Whatsapp इन हैंडसेट्स पर 2025 से नहीं चलेगा, ऐसे चेक करें अपना मोबाइल
दरअसल, फेसबुक के संस्थापक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने Joe Rogan के पॉडकास्ट में भारत को लेकर गलत जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बाद हुए चुनावों में दुनियाभर की कई सरकारें हारी हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। मार्क ने कहा था कि सरकारों की हार से पता चलता है कि कोविड महामारी के बाद लोगों का भरोसा कम हुआ है।
मार्क जुकरबर्ग का यह दावा गलत निकला। एनडीए ने 2024 में भारत में होने वाले चुनावों में जीत दर्ज की है। मार्क के इस बयान के बाद कई मंत्रियों ने उनकी आलोचना की। आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जवाब दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
इस आधुनिक देश ने लगाया बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन
यूट्यूब, एक्स और मेटा को जबलपुर हाई कोर्ट से नोटिस, लाइव स्ट्रीम से छेड़छाड़ अब पड़ेगी भारी
अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 2024 के चुनावों में 64 करोड़ लोगों ने भाग लिया। भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में विश्वास दिखाया। उन्होंने लिखा, 'मार्क जुकरबर्ग का यह दावा गलत है कि भारत सहित दुनिया की अधिकांश सत्तारूढ़ सरकारें कोविड के बाद हुए चुनाव हार गई हैं।' अश्विनी वैष्णव ने अपने पोस्ट में मेटा ऑन एक्स को टैग किया। उन्होंने मार्क जुकरबर्ग द्वारा गलत जानकारी देने की इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 2.2 बिलियन टीके और कोरोना काल में दुनिया भर के देशों की मदद करने वाला भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी की लगातार तीसरी जीत इस बात का सबूत है कि लोगों को उनके काम पर भरोसा है। मेटा यह देखना निराशाजनक है कि जुकरबर्ग खुद गलत सूचना फैला रहे हैं। कृपया सही तथ्य रखें ताकि विश्वास बना रहे।