बॉडी बनाने के चक्कर में नपुंसक हो गया पति, मायावती की भतीजी एलिस ने लगाए गंभीर आरोप

मायावती की भतीजी एलिस ने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उन्होंने FIR में पति के नपुंसक होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mayawati elis bua
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई है। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली में यह केस दर्ज किया गया। एलिस की सास पुष्पा देवी हापुड़ नगर पालिका की चेयरमैन हैं और बसपा से चुनाव लड़ चुकी हैं।

ladli behna yojana the sootr

शादी से पहले स्टेरॉयड लेता था पति

एफआईआर में एलिस ने दावा किया कि उनका पति विशाल शादी से पहले मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लेता था, जिससे वह नपुंसक हो गया। इस बात की जानकारी ससुराल पक्ष को पहले से थी, फिर भी उन्होंने शादी कराई। वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है। जब इस पर सवाल किया गया तो ननद और सास ने कहा कि बच्चा चाहिए तो जेठ से करवा लो।

ससुर, पति, सास को पार्टी से निकाला

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने अपनी भतीजी एलिस द्वारा पति और ससुराल पक्ष पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद कड़ा कदम उठाया है। मायावती ने एलिस के पति विशाल, सास पुष्पा देवी और ससुर श्रीपाल सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस कार्रवाई की पुष्टि हापुड़ बसपा जिलाध्यक्ष एके कर्दम ने की है।

दहेज में मांगे फ्लैट और 50 लाख रुपए

एलिस ने आरोप लगाया कि शादी के बाद पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा अखिलेश ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में फ्लैट और 50 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर गालियां दी गईं, बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

17 फरवरी की रात कमरे में घुसकर की मारपीट

एलिस के अनुसार 17 फरवरी की रात ससुर और जेठ जबरन कमरे में घुस आए और बेरहमी से उसकी पिटाई की। जान बचाकर किसी तरह कमरे से भागीं। धमकी दी गई कि अगर किसी को बताया तो मायावती का नाम भी नहीं बचा पाएगा।

पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप

पीड़िता ने 18 फरवरी को थाने में शिकायत दी लेकिन सास के रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। 21 मार्च को एसपी को पत्र भेजा, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार एलिस ने कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस पर 8 अप्रैल को कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया। अब इस मामले में हापुड़ कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति और ससुराल पक्ष पर BNS की धारा 85, 115(2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: पीथमपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, बुझाने दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां जुटीं, भारी पुलिस भल तैनात

यह भी पढ़ें: इंदौर में पुलिस का नया कारनामा, मारा किसी और ने, जेल किसी और को भेजा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Mayawati dowry harassment dowry harassment case मायावती की भतीजी हापुड़ UP News यूपी के हापुड़