मिस इंग्लैंड ने बीच में छोड़ा Miss World 2025 कॉम्पटीशन, सामने आई बड़ी वजह

हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। मिस इंग्लैंड, मिला मैगी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें और अन्य प्रतिभागियों को ऐसा व्यवहार झेलना पड़ा जैसे वे केवल मनोरंजन का हिस्सा हों।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हैदराबाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चल रही है। हाल ही में एक विवाद सामने आया है। मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के साथ अनुचित व्यवहार किया गया। आयोजकों ने उन्हें अमीर पुरुषों के सामने गलत तरीके से पेश किया। इस आरोप से प्रतियोगिता का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। अब उनकी जगह रनर-अप चार्लोट ग्रांट फाइनल में भाग लेंगी।

खबर यह भी : अपडेट्स- गुजरात की तरफ बढ़ रहा तूफान बिपरजॉय, भारत में फिर होगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, मणिपुर में फिर हिंसा, एक की मौत

मिस इंग्लैंड का खुलासा-  

"हमें इस तरह बैठाया गया जैसे हम नाचने वाले बंदर हों। आयोजकों ने हर टेबल पर छह पुरुषों के साथ केवल दो प्रतिभागियों को बैठाया। हमें लगातार बॉल गाउन पहनने और मेकअप में रहने के लिए कहा गया, यहां तक कि नाश्ते के समय भी।"

उन्होंने बताया कि यह सब देखकर उन्हें और अन्य प्रतिभागियों को बहुत शोषण का अनुभव हुआ। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मां को फोन कर रोते हुए यह सब बताया। वे बोलीं "मैंने अपनी मां को बताया कि यहां शोषण हो रहा है, जिसके बाद मैं इंग्लैंड लौट आई।"

खबर यह भी : भारत में होगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, 27 साल बाद मिली मेजबानी; 130 देशों की सुंदरियां होंगी शामिल

आयोजकों का जवाब - आरोप निराधार और बिना आधार के

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ ब्रिटिश मीडिया संस्थानों ने मिला मैगी के हवाले से झूठी खबरें प्रकाशित की हैं, जो भारत में उनके वास्तविक अनुभव से मेल नहीं खाती। मिला मैगी की मां की तबीयत खराब होने के कारण वे वापस इंग्लैंड गई थीं। प्रतियोगिता के आयोजन में किसी भी प्रकार की अनुचित या अपमानजनक घटना नहीं हुई।

खबर यह भी :  हैदराबाद में हुआ मिस वर्ल्ड 2025 का आगाज, राजस्थान की नंदिनी का 1 10 देशों की सुंदरियों से होगा मुकाबला

खबर यह भी : भारत में होगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, 27 साल बाद मिली मेजबानी; 130 देशों की सुंदरियां होंगी शामिल

प्रतियोगिता में महिलाओं को ‘बोरिंग’ कहकर डांटने का आरोप

मिला ने यह भी बताया कि एक बार आयोजकों में से एक महिला ने प्रतिभागियों को ‘बोरिंग’ कहकर डांटा और अपने चेहरे के सामने ताली बजाकर उनका ध्यान खींचा। उन्होंने कहा, "यह व्यवहार हमें मानसिक रूप से दबाव में डाल रहा था।"

 इंटरव्यू 

इंटरव्यू महिला शोषण आरोप गंभीर आरोप प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड