यूपी में प्रेमी के साथ भागी 7 बच्चों की मां, 2 को साथ ले गई, सास की करतूत से बहू का रो-रोकर बुरा हाल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
यूपी में प्रेमी के साथ भागी 7 बच्चों की मां, 2 को साथ ले गई, सास की करतूत से बहू का रो-रोकर बुरा हाल

SHRAVASTI. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। 7 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वो 2 बच्चों को अपने साथ ले गई है। महिला के बड़े बेटे की कुछ साल पहले ही शादी हुई है। सास की इस करतूत से बहू का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

23 साल पहले हुई थी महिला की शादी

महिला की 23 साल पहले शादी हुई थी। उसके पति का कहना है कि शादी के बाद उसने पत्नी के बारे में ससुराल में कई बार शिकायत की थी। उसे किसी ने समझाया नहीं। इसी बीच उसे उसके प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चला था।

पत्नी से दूर रह रहा था पति

महिला का पति उससे दूर रहकर बहराइच में मजदूरी करता था। 28 नवंबर को उसे पत्नी के फरार होनी की बात पता चली। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के मां-बाप उसे धमकी दे रहे थे। 8 दिसंबर को उसने मल्हीपुर पुलिस से शिकायत की।

ये खबर भी पढ़िए..

दोस्त ने ही डुबाई महुआ मोइत्रा की नैया, सामने आया ऐसा किरदार जो पहले साथ था और बाद में हुआ जुदा

7 में से 2 बच्चों को साथ ले गई महिला

प्रेमी के साथ भागी महिला के 7 बच्चे हैं। वो 2 बच्चों एक लड़का और एक लड़की को अपने साथ ले गई है। बड़े बेटे की कुछ साल पहले ही शादी हुई है। महिला की बहू को सास के इस कदम से बेहद दुख पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूपी में 7 बच्चों की मां भागी श्रावस्ती में प्रेमी के साथ महिला भागी उत्तर प्रदेश में प्रेमी के साथ महिला भागी mother-in-law ran away with her lover up mother of 7 children ran away up in UP woman ran away with her lover in Shravasti up woman ran away with her lover यूपी में सास प्रेमी के साथ भागी
Advertisment