सांसद संजना जाटव के पति बने उनके सिक्योरिटी ऑफिसर

सांसद संजना जाटव के पति को अलवर पुलिस ने उनकी सुरक्षा में पब्लिक सिक्योरिटी ऑफिसर ( PSO ) नियुक्त किया है। संजना जाटव ने कहा कि उनके पति कप्तान सिंह उनकी ताकत हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
मेरे पति मेरी ताकत हैं
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश की सबसे कम उम्र की सांसद संजना जाटव ( Sanjana Jatav ) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनके पति कप्तान सिंह है। अलवर पुलिस ने पहलवान सिंह को संजना जाटव की सुरक्षा में पब्लिक सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) नियुक्त किया है, जो अब उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। यह एक अनोखा मामला है जहां सांसद की सुरक्षा में उनका पति तैनात है।

ये खबर भी पढ़िए...अयोध्या में राम पथ और भक्ति पथ से लाखों की लाइटें चोरी, पुलिस जांच में जुटी

संजना ने साझा किए अपने अनुभव

संजना जाटव देश की सबसे कम उम्र की सांसद है। संजना अपनी सादगी और सरलता के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में अलवर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान, उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। संजना ने कहा कि लोकसभा में पहुंचना और शपथ लेना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने संसद में उनसे अकेले में बात की, यह उनके लिए एक यादगार पल था। संजना ने यह भी कहा कि शपथ लेते समय वे थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन बाद में संसद में युवा सांसदों से उनकी दोस्ती हुई।

ये खबर भी पढ़िए...ये बैंक दे रहा बिना गारंटी वाला 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

जो वादा किया था उसको निभाएंगे - सांसद संजना

कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने भरतपुर और धौलपुर के लोगों से किए गए वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जाट समाज के आरक्षण का मुद्दा वो संसद में उठाएंगी। संजना ने बताया कि उनकी 18 साल की उम्र में शादी हुई थी और उनके ससुर हरभजन सिंह के कारण वो राजनीति में आईं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी वो निराश नहीं हुईं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें भरतपुर से अपना प्रत्याशी बनाया, जिसके बाद वो पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुट गईं।

ये खबर भी पढ़िए...Arvind Kejriwal Bail : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 23 को अगली सुनवाई

मेरे पति मेरी ताकत हैं - संजना

संजना जाटव ने कहा कि उनके पति कप्तान सिंह उनकी ताकत हैं और उन्हें संजना के पीएसओ के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही संजना ने बताया कि सांसद बनने के बाद भी उनकी जिंदगी में कुछ नहीं बदला है, वो आज भी घर का काम करती हैं। बच्चों का ध्यान रखती हैं। वो सभी पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होती हैं। उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री सहित देश के सभी प्रमुख नेताओं को नजदीक से देखा है और संसद के सत्र में वो हमेशा शामिल हुई हैं।

ये खबर भी पढ़िए...भारत की नजर में मोस्ट आतंकी हारिस डार का ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Arshad Nadeem से क्या है कनेक्शन, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

सांसद और विधायकों की पसंद के होते है पीएसओ

अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि कप्तान सिंह थानागाजी में तैनात थे। सभी सांसद और विधायकों को उनकी पसंद के अनुसार पीएसओ दिया जाता है। ऐसे में संजना जाटव ने कप्तान सिंह को अपना पीएसओ बनाने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद कप्तान सिंह को संजना जाटव का पीएसओ नियुक्त किया गया है, जो कि उनके पति भी हैं।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

PSO संजना जाटव sanjana jatav सांसद संजना जाटव MP Sanjana Jatav पब्लिक सिक्योरिटी ऑफिसर