मुंबई 48वीं बार Ranji Trophy के फाइनल में, तमिलनाडु को हराया

रणजी ट्रॉफी (ranji trophy) के इस सीजन के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सोमवार को मुंबई ने तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई 48वीं बार फाइनल में पहुंची गई। इससे पहले मुंबई 41 बार चैंपियन और छह बार रनर-अप रही।

Advertisment
author-image
BP shrivastava
New Update
the sootr

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर फाइनल में जगह बनाई। मुंबई के शार्दुल ठाकुर ने दोहरा प्रदर्शन किया।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. रणजी ट्रॉफी (ranji trophy) के इस सीजन के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सोमवार को मुंबई ने तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई 48वीं बार फाइनल में पहुंची गई। इससे पहले मुंबई 41 बार चैंपियन और छह बार रनर-अप रही। टीम ने आखिरी खिताब 2016 में जीता था।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने मैच में शतक लगाया। उनकी यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली सेंचुरी रही। इसके साथ ही उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट लिए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रन से हराया

मुंबई और तमिलनाडु के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेला गया। शनिवार को मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने तमिलनाडु पहली पारी में 146 रन पर ही ढेर हो गई। उनके जवाब में मुंबई ने पहली पारी में 378 रन बनाए। वहीं तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई को पारी और 70 रन से जीत मिली।

ये खबर भी पढ़ें... Ranji trophy semi final: MP टीम फिर दोहराएगी इतिहास, खेलेगी फाइनल !

तमिलनाडु की पहली पारी सस्ते में ढेर

मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने तमिलनाडु पहली पारी में 146 रन ही बना पाई। तमिलनाडु की तरफ से टॉप स्कोरर विजय शंकर रहे। उन्होंने 44 रन बनाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 43 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से पहली पारी में तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान और तनुष कोटियान को 2-2 विकेट मिले। मोहित अवस्थी को एक विकेट मिला।

ये खबर भी पढ़ें.. T-20 World Cup: india-pak match का टिकट 1.86 करोड़ का

 मुंबई ने पहली पारी में 378 रन बनाए

मुंबई ने पहली पारी में 378 रन बनाया। टीम के लिए शार्दूल ठाकुर ने सेंचुरी लगाई। 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे शार्दूल ने 105 गेंदों पर 109 रन बनाए। उनके अलावा सरफाराज खान के छोटे भाई मुशीर खान 55 रन बनाकर आउट हुए। तमिलनाडु के लिए कप्तान साई किशोर ने 6 विकेट लिए। कुलदीप सेन ने 2 विकेट झटके। जबकि संदीप वॉरियर और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।

तमिलनाडु दूसरी पारी में 162 रन पर ऑलआउट

तमिलनाडु टीम मैच के तीसरे दिन ही दूसरी पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। तमिलनाडु के लिए दूसरी पारी में बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। तनुष कोटियान, शार्दूल ठाकुर और मोहित अवस्थी को दो-दो विकेट मिले।

एमपी-विदर्भ मुकाबला रोमांचक दौर में

फाइनल में मुंबई का सामना पहले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। जिसमें विदर्भ ने पहली पारी में 170 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 343/6 रन बना लिए हैं। एमपी ने पहली पारी में 252 रन बनाए। अभी मैच में दो दिन शेष हैं और एमपी की दूसरी पारी बाकी है। यदि मैच ड्रॉ रहता है तो एमपी फाइनल में पहुंच सकता है।

Ranji Trophy