महाराष्ट्र में नतीजों से पहले सीएम पद को लेकर MVA में घमासान

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। नजीते 23 नवंबर को आएंगे लेकिन उसके पहले MVA ( महाविकास आघाड़ी ) में सीएम पद को लेकर मारामारी मची हुई है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
MVA CM post before results
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। वोटों की गिनती शनिवार को होगी। लेकिन इससे पहले ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी बयानबाजी तेज हो गई है। नतीजों से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि सीएम कांग्रेस से होगा, वहीं शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि हम नहीं मानेंगे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'मैं सीएम पद की रेस में नहीं'

नाना पटोले वर्सेस संजय राउत 

नतीजे आने के पहले ही अपने-अपने सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर महाविकास आघाड़ी के नेता बयानबाजी करने लगे है । जहां महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना नाना पटोले ने कहा, प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाडी की सरकार बनेगी। राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे। अघाडी की सरकार बनेगी। उनके इस बयान को संजय राउत ने खारिज करते हुए कहा, हम नहीं मानेंगे। कोई नहीं मानेगा हम लोग बैठकर तय करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर नाना पटोले को प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए।

महाराष्ट्र चुनाव : MVA को समर्थन देने उलेमा बोर्ड ने रखीं ये 17 शर्तें

पहले भी पटोले-राउत में हो चुकी है बयानबाजी

यह पहली बार नहीं है जब नाना पटोले और संजय राउत के बीच इस तरह की बयानबाजी हुई है। हरियाणा में कांग्रेस की हार पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद महाविकास अघाडी (MVA ) की बैठक से पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने राउत पर पलटवार किया था। 

65 फीसदी वोटिंग

आपको बता दें कि बुधवार को संपन्न हुए महाराष्ट्र चुनाव में इस बार 65% मतदान हुआ।  सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने का दावा कर रहा है तो वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रहा है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

महाराष्ट्र न्यूज MVA कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले संजय राउत महाविकास अघाड़ी