बांके बिहारी मंदिर से निकला रहस्यमय पानी, चरणामृत समझ पीने लगे लोग

बांके बिहारी मंदिर के अंदर लगी हाथी की मूर्ति से अचानक रहस्यमय तरीके से पानी निकलने लगा। श्रद्धालु इसे चरणामृत समझकर ग्लास आदि में भरकर पीने और खुद पर छिड़कने लगे। जब पता चला तो दंग रह गए...

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
mandir ki murti se nikla pani
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मंदिर के अंदर लगी हाथी की मूर्ति से अचानक रहस्यमय तरीके से पानी आने लगा। श्रद्धालुओं ने देखा तो इसे चरणामृत समझकर ग्लास आदि लेकर खड़े हो गए। देखते ही देखते वहां भीड़ लगने लगी। मंदिर में लगी हाथी की मूर्ति के मुंह से टपकते पानी को भगवान का चरणामृत समझकर श्रद्धालुओं की भीड़ उसे पीने और खुद पर छिड़कने लगी।

कैसे निकलने लगा पानी

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दर्जनों श्रद्धालु मंदिर के गर्भगह की दीवार पर लगी हाथी की मूर्ति से अचानक टपकते पानी को कप में भरकर इकट्ठा कर रहे थे, जबकि अन्य इसे अपनी हथेलियों पर लेकर पी रहे थे। वे इसे पवित्र जल मान रहे थे। हालांकि, बाद में पता चला कि यह पानी मंदिर में लगे एसी का डिस्चार्ज वाटर है। मंदिर प्रशासन की ओर से स्पष्ट करने के बाद भी श्रद्धालु इसे चरणामृत समझकर पीते रहे।

मध्य प्रदेश से रहा है भगवान श्री कृष्ण का गहरा नाता, मथुरा समेत देशभर में 26 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी

चेतावनी के बाद भी पीते रहे लोग

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बांके बिहारी मंदिर से वीडियो बनाने वाले एक व्यक्ति को कुछ भक्तों से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वे जो पानी पी रहे हैं वह वास्तव में एसी का पानी है। चेतावनी के बाद भी मंदिर आने वाले कई लोग पानी पीने और अपने उपर छिड़कने के लिए कतार में खड़े होने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को लगभग 37 लाख लोगों ने देखा है। 

देश में भगवान श्रीकृष्ण के 5 बड़े मंदिर

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है एसी का पानी

चिकित्सकों ने बताया कि एसी का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहा कि कूलिंग सिस्टम विभिन्न संक्रमणों खासकर फंगस के लिए उपयुक्त होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं। ऐसी ही एक घटना 2012 मुंबई में सामने आई थी। यहां एक मूर्ति से पानी टपकने लगा था। बाद में पता चला था कि यह पानी खराब सीवेज सिस्टम के कारण निकला था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मथुरा वृंदावन mathura temple UP News कृष्ण मंदिर श्री बांके बिहारी मंदिर