Lok Sabha Election 2024 : नरेंद्र मोदी के मार्जिन का रथ रोकने वाले अजय राय को 2014 में सिर्फ 75 हजार वोट मिले थे

अजय राय उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2012 में उन्होंने यूपी की पिण्‍ड्रा विधान सभा सीट से जीत दर्ज की थी। अजय राय ने 2014 का चुनाव भी लड़ा था। उस समय उन्हें कांग्रेस के टिकट पर महज 75 हजार वोट मिले थे।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मारुतराज, BHOPAL. Lok Sabha Election 2024 : वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन बहुत कम रह गया है। 2014 और 2019 के चुनाव परिणाम की बात की जाए तो पीएम मोदी 5 लाख से ज्यादा के मार्जिन से जीते थे। लगातार लंबे मार्जिन के साथ जीत दर्ज कर रहे नरेंद्र मोदी से उम्मीद थी कि इस बार वे जीत का रिकॉर्ड दर्ज करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन महज डेढ़ लाख वोट का रह गया।

अजय राय का पिछले चुनाव में ये था रिजल्ट

यहां गौर करने वाली बात यह है कि अजय राय ने 2014 का चुनाव भी लड़ा था। उस समय उन्हें कांग्रेस के टिकट पर महज 75 हजार वोट मिले थे। 75 हजार से पौने पांच लाख वोट का सफर अजय राय ने दस साल में पूरा किया और पीएम नरेंद्र मोदी जैसे दिग्गज को डेढ़ लाख के मार्जिन पर समेट दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

Lok Sabha Election Result 2024 : इंदौर में शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार 92 वोट से जीते, नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले

2014

नरेंद्र मोदी- 5 लाख 81 हजार

अजय राय- 75 हजार

मोदी की जीत- 5 लाख 5 हजार वोट

2019

नरेंद्र मोदी-  6 लाख 74 हजार

अजय राय- 1 लाख 52 हजार

मोदी की जीत- 5 लाख 22 हजार 

2024  

नरेंद्र मोदी- 6 लाख 12 हजार

अजय राय- 4 लाख 60 हजार कांग्रेस 

मोदी की जीत- 1 लाख 52 हजार

वाराणसी लोकसभा सीट LOK SABHA ELECTION 2024 अजय राय नरेंद्र मोदी