मारुतराज, BHOPAL. Lok Sabha Election 2024 : वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन बहुत कम रह गया है। 2014 और 2019 के चुनाव परिणाम की बात की जाए तो पीएम मोदी 5 लाख से ज्यादा के मार्जिन से जीते थे। लगातार लंबे मार्जिन के साथ जीत दर्ज कर रहे नरेंद्र मोदी से उम्मीद थी कि इस बार वे जीत का रिकॉर्ड दर्ज करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन महज डेढ़ लाख वोट का रह गया।
अजय राय का पिछले चुनाव में ये था रिजल्ट
यहां गौर करने वाली बात यह है कि अजय राय ने 2014 का चुनाव भी लड़ा था। उस समय उन्हें कांग्रेस के टिकट पर महज 75 हजार वोट मिले थे। 75 हजार से पौने पांच लाख वोट का सफर अजय राय ने दस साल में पूरा किया और पीएम नरेंद्र मोदी जैसे दिग्गज को डेढ़ लाख के मार्जिन पर समेट दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
Lok Sabha Election Result 2024 : इंदौर में शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार 92 वोट से जीते, नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले
2014
नरेंद्र मोदी- 5 लाख 81 हजार
अजय राय- 75 हजार
मोदी की जीत- 5 लाख 5 हजार वोट
2019
नरेंद्र मोदी- 6 लाख 74 हजार
अजय राय- 1 लाख 52 हजार
मोदी की जीत- 5 लाख 22 हजार
2024
नरेंद्र मोदी- 6 लाख 12 हजार
अजय राय- 4 लाख 60 हजार कांग्रेस
मोदी की जीत- 1 लाख 52 हजार