/sootr/media/media_files/2025/04/25/RY0itW3nPXfiEGRYUR89.jpeg)
The sootr
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लगभग 26 हिंदू नागरिकों की मौत हो गई, और इसका भारत में गहरा प्रभाव पड़ा है। पूरे देश में इस हमले को लेकर गुस्सा और आक्रोश फैला हुआ है। इस आक्रोश का शिकार भारतीय गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भी बने, जब उन्हें पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो स्टार अरशद नदीम को बेंगलुरु में 24 मई को होने वाले एनसी क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए निमंत्रण देने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें : Javelin में Silver मेडल जीतने के बाद Abhishek Bachchan ने Neeraj Chopra को गले लगाकर जीत की बधाई दी।
नीरज चोपड़ा का सोशल मीडिया पोस्ट
नीरज चोपड़ा ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "मैं आमतौर पर कम बोलने वाला इंसान हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जब गलत होगा, तो मैं नहीं बोलूंगा। खासकर जब बात हमारे देश के प्रति मेरे प्यार, मेरे परिवार के सम्मान और प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने की हो।" नीरज ने यह भी कहा कि उन्हें अरशद को निमंत्रण देने के बाद नफरत और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें : Neeraj Chopra ने Javelin throw event in Paris Olympics में India को दिलाया Silver Medal #shorts
विवाद की जड़ क्या थी?
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एनसी क्लासिक में निमंत्रण दिया था, जो कि एक एथलीट से दूसरे एथलीट को दिया गया सामान्य निमंत्रण था। इस मुद्दे पर कई लोगों ने उन्हें आलोचनाओं का शिकार बनाया। नीरज ने स्पष्ट किया कि यह निमंत्रण आतंकी हमले से दो दिन पहले भेजा गया था और इसका उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना था ताकि भारत को एक विश्व स्तरीय खेल आयोजनों का घर बनाया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें : DELHI: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे Neeraj Chopra , 24 जुलाई को होगा मुकाबला
नीरज का बयान
नीरज ने इस पोस्ट में यह भी कहा कि इस विवाद में उनके परिवार को भी घसीटा गया और सभी ने इस मुद्दे को एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील बना दिया। उन्होंने बताया कि यह केवल एक एथलीट से दूसरे एथलीट को निमंत्रण देने का मामला था, न कि कुछ और। नीरज ने कहा कि उनका उद्देश्य देश के खेलों को और ऊंचाई पर ले जाना है, और यह किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत विवाद से परे था।
ये खबर भी पढ़ें : भारत की नजर में मोस्ट आतंकी हारिस डार का ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Arshad Nadeem से क्या है कनेक्शन, पढ़िए इनसाइड स्टोरी