कल (20 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) के आदेश पर NTA ने NEET सेंटर वाइज रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया। इस रिजल्ट में कई चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा सीकर शहर की हो रही है। यहां का रिजल्ट राष्ट्रीय औसत से भी करीब 6 गुना बेहतर आया है। जानिए सिटी सेंटर वाइस नीट रिजल्ट पर क्या सवाल उठ रहे हैं-
देश में ये रहा हाल
NEET 2024 परीक्षा में पूरे देश से 2,321 छात्रों को 700+ अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 30,204 छात्रों को 650+ और 81,550 को 600+ नंबर आए हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ( MCI ) के अनुसार भारत के 386 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 55,880 MBBS सीट्स हैं। इसका मतलब है कि 600+ नंबर लाकर भी विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट नहीं मिल पाएगी।
कोटा से सफल सीकर
राजस्थान का कोटा शहर IIT-NEET का हब माना जाता है, लेकिन नीट रिजल्ट में बाजी दूसरे हब सीकर ने मार ली। सीकर के 50 सेंटर्स पर करीब 27,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 149 कैंडिडेट्स को 700+ नंबर मिले हैं। इसके अलावा 2,037 को 650+ नंबर मिले हैं। जबकि 600+ नंबर लाने वाले छात्रों की संख्या तो 4,200 है। यह पूरे देश में 600+ नंबर लाने वाले छात्रों की औसत का लगभग 6 गुना है।
दूसरी तरफ कोटा में सीकर से आधे 74 छात्रों को 700+ मार्क्स मिले हैं। यहां -1 और -18 मार्क्स लाने वाले भी छात्र हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
NEET UG Result 2024 दोबारा हुआ घोषित, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
राजकोट में 85 परसेंट पास
NEET सेंटर सिटी वाइस रिजल्ट में गुजरात के राजकोट के एक सेंटर ने भी सभी को चौंकाया है। राजकोट के एक सेंटर में 85 परसेंट छात्र पास हुए हैं। यहां 1968 स्टूडेंट्स ने नीट का पेपर दिया था। इसमें से 12 छात्रों को 700+ मार्क्स आए हैं। जबकि 115 छात्रों को 650+ मार्क्स मिले हैं।
बिहार के एक सेंटर में 29 को 650+
बिहार की राजधानी पटना में 48,643 छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी। इसमें से सिर्फ 24 को 700 से ज्यादा अंक मिले हैं। 600 से ज्यादा अंक लाने वालों की संख्या 2,086 है। इसमें से सिर्फ एक सेंटर एएन कॉलेज से 29 छात्रों ने 650+ अंक हासिल किए है। होली मिशन सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम देने वालों में भी 21 के 650+ अंक आए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
झज्जर के सेंटर में किसी को 700+ नहीं
झज्जर का हरदयाल पब्लिक स्कूल वही सेंटर है जहां 6 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले थे। इसी के बाद से नीट में गड़बड़ी का विवाद गहराया था। रि-नीट के बाद अब इस सेंटर पर किसी भी छात्र को 700 से ज्यादा नंबर भी नहीं मिले।
राजकोट की छात्रा के 400 अंक बढ़े
गुजरात के राजकोट में एक छात्रा के नए रिजल्ट में 400 मार्क्स बढ़ गए। 4 जून को पहली बार जारी NEET रिजल्ट में छात्रा को सिर्फ 233 अंक मिले थे। कल जारी हुए रिजल्ट में उसे 633 अंक मिल गए। इस तरह कुल 16 छात्रों के परिणाम सुधरे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
डॉ. रजनीश कांत को ब्रिटिश पार्लियामेंट में मिला सम्मान, हर महीने 100 मरीजों का करते हैं मुफ्त इलाज
thesootr links
सीकर न्यूज नीट रिजल्ट सीकर