New Update
/sootr/media/media_files/1Cq2LfTL1p1QIsI9dEoa.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बीते दिनों नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स मिलने वाले 1563 छात्रों के री-एग्जाम होने की घोषणा की गई थी। 23 जून को हुई इस परीक्षा के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं।
नीट यूजी 2024 का री-एग्जाम 1573 छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। इनमें से सिर्फ 813 कैंडिडेट्स ने ही पेपर दिया था। जिन कैंडिडेट्स ने पेपर नहीं दिया था, उनके बिना ग्रेस वाले मार्क्स को ही फाइनल मार्क्स माना जाएगा।
Advertisment
यहां देखे रिजल्ट
NEET UG 2024 का रिजल्ट वेबसाइल www.exams.nta.ac.in/NEET/ पर देखा जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी आवेदन संख्या, जन्म तारीख और अन्य जानकारी डालनी होगी। इसके बाद आपको स्कोर कार्ड आपके सामने होगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या इसके प्रिंट निकाल सकते हैं।
thesootr links
नीट यूजी 2024 के परिणाम नीट यूजी रिजल्ट नीट यूजी रीएग्जाम रिजल्ट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us