NEW DELHI. 22 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन सहित 6 नए विधेयक पेश किए जाएंगे। गुरुवार शाम लोकसभा सचिवालय की ओर से बताया गया कि इन विधेयकों की सूची प्रकाशित की गई। बता दें कि मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।
पेश किए जाएंगे 6 नए विधेयक
मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन कानून में बदलाव के लिए विधेयक पेश किया जाएगा। कुल 6 नए विधेयक पेश किए जाएंगे। वित्त विधेयक के अलावा, सरकार ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में कारोबार को आसान बनाने के लिए जरूरी प्रावधान करने को लेकर भारतीय वायुयान विधेयक 2024 को भी सूचीबद्ध किया है।
वित्त मंत्री सीतारमण पेश करेंगी केंद्रीय बजट
सभी की नजरें केंद्रीय बजट पर होंगी जो इस मानसून सत्र के दौरान पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त विधेयक के साथ ही सूचीबद्ध अन्य विधेयकों में भारतीय वायुयान विधेयक 2024, बायलर विधेयक, काफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बजट पर भी चर्चा होगी।
बिजनेस अडवाइजरी कमिटी का गठन
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने वाली कार्य मंत्रणा समिति यानी बिजनेस अडवाइजरी कमिटी (बीएसी) का भी गठन कर दिया है। लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता वाली समिति में सुदीप बंदोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस), पी पी चौधरी (बीजेपी), लवू श्रीकृष्ण देवरायलु (टीडीपी), निशिकांत दुबे (बीजेपी), गौरव गोगोई (कांग्रेस), संजय जायसवाल (बीजेपी), दिलेश्वर कामत (जेडीयू), भर्तृहरि महताब (बीजेपी), दयानिधि मारन (डीएमके), बैजयंत पांडा (बीजेपी), अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), के. सुरेश (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और लालजी वर्मा (एसपी) सदस्य हैं।
खबर अपडेट हो रही है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें