NEW DELHI. रिलायंस जियो ने रिचार्ज महंगा कर दिया। रिचार्ज के दाम बढ़ने से यूजर्स नाराज चल रह हैं। इसी बीच जियो यूजर्स को खुश करने के लिए व्हाट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जियो कंपनी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खुशी में जियो यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रही है।
व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि जियो यूजर्स को तीन महीने के लिए फ्री रिचार्ज प्लान खरीदने के लिए एक लिंक पर टैप करना होगा, हालांकि ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है और इससे फ्रॉड होने का खतरा काफी बढ़ गया है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब अंबानी परिवार के नाम पर ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है। इससे पहले भी ऐसे ही मैसेज वायरल हो चुके हैं।
जानें क्या है मैसेज की सच्चाई?
आपको जानकारी दे दें कि जियो की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। दरअसल ये स्कैम करने का नया तरीका है। जो स्कैमर्स की तरफ से किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी ने पुष्टि की है कि वह यूजर्स को कोई मुफ्त रिचार्ज प्लान ऑफर नहीं दे रही है और ऐसे मैसेज पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऐसे मैसेज से यूजर्स बड़े स्कैम में फंस सकते हैं।
वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है...
इस वायरल मैसेज में लिखा है 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी के अवसर पर, मुकेश अंबानी भारत में सभी जियो यूजर्स को 799 रुपये का 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रहे हैं, तो अब नीचे दिए गए नीले लिंक पर क्लिक करके अपना नंबर रिचार्ज करें, बता दें कि इसमें महा कैशबैक नाम की एक अज्ञात साइट का लिंक भी दिया गया है।
जियो यूजर्स को सलाह
जियो यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के मैसेज को पहले वेरीफाई कर लें। आपको इसकी जानकारी तुरंत साइबर क्राइम को देनी चाहिए और ऐसे मैसेज को इग्नोर करना चाहिए। कंपनी अगर 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज प्लान पेश करती तो इसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा करती, जियो ने अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। यूजर्स इस तरह के फ्रॉड मैसेज से बचें।
MP : महंगाई का एक और झटका , फिर महंगा हुआ दूध , सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाए दाम, देखें नया रेट
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें