BHOPAL. देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं ( New Rules )। आज से मई का महीना ( May 2024 ) शुरू हो गया है और हर महीने की पहली तारीख में कई बदलाव देखने को मिलते हैं ( New Rules From 1st may 2024 ) । ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालते है। इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर सेविंग खाते से जुड़े सर्विस चार्ज तक कई बदलाव शामिल हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से किया जाने वाला बिल पेमेंट (Bill Payment) भी शामिल है।
आइए आपको बताते हैं आज से कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं...
सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। सिलेंडर की कीमतों में 19-20 रुपए की कमी आई है। दिल्ली में 9 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपए की कटौती (Delhi LPG Price) की गई है और इसका दाम 1764.50 रुपए से कम होकर अब 1745.50 रुपए हो गया है। इसके अलावा पीएनजी (PNG), सीएनजी (CNG) और एटीएफ (ATF) के दाम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। ( LPG CYLINDER )
यस बैंक के बदलेंगे नियम
सेविंग्स अकाउंट्स के वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किए गए है। अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपए होगा। वहीं मैक्सिमम चार्ज के लिए एक हजार रुपए की सीमा तय की गई है। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA, Yes Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25 हजार रुपए होगा।
ICICI सेविंग अकाउंट चार्ज बढ़े
ICICI बैंक ने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट्स (Saving Accouncts) पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया है। डेबिट कार्ड (Debit Card) पर लगने वाले सालाना शुल्क को बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ये 99 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा बैंक ने चेकबुक को लेकर भी बदलाव किया है। 25 पेज वाली चेक बुक इश्यू कराने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि इसके बाद हर पेज के लिए 4 रुपए का चार्ज लगाया गया है।
मई में बैंकों में खूब रहेंगी छुट्टी
मई में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो आप टाइम से उस काम को निपटा लें। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
- 1 मई 2024- महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस ( बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर) में छुट्टी
- 5 मई 2024- रविवार
- 7 मई 2024- लोकसभा चुनावों के कारण अहमदाबाद, भोपाल, पणजी, और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे
- 8 मई 2024- रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा
- 10 मई 2024- बसव जयंती/अक्षय तृतीया ( बेंगलुरु में बैंक )
- 11 मई 2024- दूसरा शनिवार
- 12 मई 2024- रविवार
- 13 मई 2024- लोकसभा चुनावों ( श्रीनगर में बैंक रहेंगे)
- 16 मई 2024-स्टेट डे (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
- 19 मई 2024- रविवार
- 20 मई 2024- लोकसभा चुनाव ( बेलापुर, मुंबई में बैंक बंद रहेंगे)
- 23 मई 2024- बुद्ध पूर्णिमा (अगरतला, आइजोल, बेलारपुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर) बैंक बंद रहेंगे
- 25 मई 2024- चौथा शनिवार
- 26 मई 2024- रविवार
क्रेडिट कार्ड से बिल भरना होगा महंगा
दो प्राइवेट बैंकों के ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड से बिल भरना महंगा होने वाला है। इसमें यस बैंक (Yes Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) शामिल हैं। Yes Bank Credit Card पर 15,000 रुपए के बिजली या अन्य यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज लगाया गया है। जबकि वहीं IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड द्वारा 20,000 से ज्यादा के बिल पेमेंट पर 1% अतिरिक्त शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी (GST) वसूला जाएगा।
भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत
भोपाल में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 106.47 रुपए प्रति लीटर है। ( PETROL DIESEL PRICE )
भोपाल में पिछले 5 दिनों में पेट्रोल के दाम
Bhopal PETROL PRICE PER/ L CHANGES
अप्रैल 30, 2024 106.47 0.00
अप्रैल 29, 2024 106.47 0.00
अप्रैल 28, 2024 106.47 0.00
अप्रैल 27, 2024 106.47 0.00
अप्रैल 26, 2024 106.47 0.00
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- दिल्ली- लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपए और डीजल की कीमत 87.66 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरु- पेट्रोल 99.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपए प्रति लीटर है।