बीजेपी की नेता नुपूर शर्मा एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के बारे में दिए गए उनके बयान ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण सभा के दौरान, नुपूर शर्मा ने कहा कि रामगोपाल मिश्रा को 35 गोलियां मारी गईं और उनके नाखून तक उखाड़े गए थे। अब उनके इस बयान ने न केवल स्थानीय बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी। नुपूर शर्मा ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन किया था। विवाद बढ़ने पर, उन्होंने कहा कि उनका बयान मीडिया में आई खबरों पर आधारित था, और इसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली।
VIDEO | Bahraich Violence: "It (killing of 22-year-old Ram Gopal Mishra) was a brutal murder, but the UP government has taken all the steps. I had said this before, and I will say it again - Hindu lives matter. You cannot take the law into your hand," said suspended BJP leader… pic.twitter.com/qkA6Sv5S7V
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2024
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
नुपूर शर्मा का बयान बहराइच हिंसा के संदर्भ में आया, जहां रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या हुई थी। यह हिंसा पहले से ही संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है। अब नुपूर शर्मा की टिप्पणी ने इसे और उग्र बना दिया। पहले नुपूर शर्मा का वह वीडियो देखिए, जो विवाद की वजह बना हुआ है।
"35 गोलियां, नाखून उखाड़ दिया, पेट फाड़ दिया, आँखें निकाल लीं"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 20, 2024
BJP नेत्री नूपुर शर्मा बहराइच के रामगोपाल मिश्रा की फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुले मंच से बता रही हैं। इस मंच पर 2–2 राज्यपाल भी मौजूद थे।pic.twitter.com/9uZfVvlskj
नुपूर शर्मा का स्पष्टीकरण और माफी
हालांकि बवाल बढ़ने पर नुपूर शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने जो सुना था, वही बयान में दोहराया। उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था, लेकिन उनकी टिप्पणी ने विवाद को जन्म दिया, जिसके बाद उन्होंने इसे स्पष्ट करने की कोशिश की।
दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।#Bahraich https://t.co/B1ni0DjsVB
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) October 20, 2024
तेज हो गई राजनीति
उनके बयान के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी, कुछ ने इसे उत्तेजक करार दिया, तो कुछ ने इसे सत्तारूढ़ पार्टी की विचारधारा से जोड़कर देखा। हालांकि, नुपूर शर्मा ने विवाद को शांत करने के लिए अपने बयान पर माफी मांग ली है। इधर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें जमकर घेरा।
वीडी शर्मा जाएंगे तो कौन होगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष ?
SEHORE:नुपुर के समर्थन में की पोस्ट,समर्थक समझकर पड़ोसी को दी धमकी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक