BHOPAL. लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से दूर चल रहीं बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा अचानक मप्र के दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ में दर्शन के लिए पहुंची। वे शुक्रवार, 14 अक्टूबर की रात मंदिर के कपाट बंद होने के बाद मंदिर पहुंची। जून 2022 में एक टीवी शो में मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद नुपुर शर्मा अचानक चर्चा में आ गई थी। हालांकि, इस विवाद के बाद बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था, वहीं उन्हें धमकियां भी मिलने लगी थीं। देशभर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थीं। इस के बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली और वे काफी समय से सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। यह पहली बार है कि उन्हें पीतांबरा पीठ जैसे सार्वजनिक स्थल पर देखा गया है।
क्या मप्र का चुनाव है वजह
लंबे समय बाद दतिया में नुपुर शर्मा को सार्वजनिक स्थल पर देखे जाने को मप्र के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। मप्र में जहां कांग्रेस जातिगत मतगणना को चुनावी मुद्दा बना रही है, वहीं बीजेपी सनातन और इजराइल-हमास युद्ध के जरिए हिंदुत्व के मुद्दे को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में मप्र में नुपुर शर्मा की एंट्री से कई कयासों को जन्म दे दिया है। हालांकि, इससे पहले नुपुर शर्मा सितंबर के आखिर में दिल्ली में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर देखने भी गई थीं। उन्होंने फिल्म की तारीफ की थी।
कन्हैयाल और उमेश कोल्हे हत्याकांड
नुपुर शर्मा की मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद नुपुर का समर्थन करने पर कुछ राज्यों में हत्या के मामले भी सामने आए थे। नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयाल और पुणे में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी।
कौन हैं नुपुर शर्मा
नूपुर शर्मा ने डीयू से कानून की पढ़ाई की है।2008 में उन्होंने एबीवीपी की ओर से यूनिवर्सिटी का चुनाव जीता और डीयू छात्रसंघ की अध्यक्ष चुनी गईं। बाद में उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के इंटरनेशनल बिजनेस लॉ में मास्टर्स किया।देश लौटने के बाद वे राजनीति में हिस्सा लेने लगीं। 2011 में उनका राजनीतिक कैरियर तेजी से आगे बढ़ने लगा।