/sootr/media/media_files/2026/01/25/nz-vs-ind-3rd-t20-2026-01-25-22-17-01.jpg)
Guwahati. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुवाहाटी में रविवार को अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड 153 रन ही बना सका। भारत ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
अभिषेक ने 68, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 और ईशान किशन ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए। मैट हेनरी और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम में 2 बदलाव हुए हैं। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती नहीं खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। रवि बिश्नोई को भी मौका दिया गया है।
टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरा मैच जीतकर टीम न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। पिछले दोनों मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बने। तीन पारियों में स्कोर 200 रन को पार कर गया। गुवाहाटी में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया का दबदबा
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने दबदबा बनाए रखा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में 37 गेंदों पर 82 रनों की आक्रामक पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की है।
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 में 32 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलकर टीम को ठोस शुरुआत दी थी। मिडल ऑर्डर में रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या की मौजूदगी टीम को गहराई प्रदान करती है।
बीबीसी के पत्रकार मार्क टुली का निधन, भोपाल गैस कांड के कवरेज में थी महत्वपूर्ण भूमिका
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी कमजोर
मिचेल सेंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी गेंदबाजी रही है। हालांकि कीवी बल्लेबाजों ने बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है, लेकिन उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में विफल रहे हैं। मैट हेनरी और ईश सोढ़ी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को गुवाहाटी की परिस्थितियों में अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा, ताकि वे भारतीय रन गति को रोक सकें।
सिंगरौली में मिट्टी खदान धंसने से तीन महिलाओं की मौत, दो महिलाएं घायल
बीबीसी के पत्रकार मार्क टुली का निधन, भोपाल गैस कांड के कवरेज में थी महत्वपूर्ण भूमिका
कैलाश चंद्र पंत को मिला पद्म श्री अवार्ड, हिंदी भाषा के लिए रहा सराहनीय योगदान
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन,हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी, डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन और मैट हैनरी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us