ओडिशा से टकराया 'दाना', एयरपोर्ट-स्टेशन सब बंद, कई राज्यों में अलर्ट

ओडिशा के तट से चक्रवाती तूफान 'दाना' टकरा गया है। विभाग ने इसकी स्पीड 120 किलो मीटर बताई है। तूफान की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एटरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
DANA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों ही अलर्ट पर हैं। बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान ओडिशा के तट से टकरा चुका है। इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। दाना के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान 'दाना' की वजह से ओडिशा के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सभी तरह की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 150 से ज्यादा ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं।

'दाना' को लेकर नया अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात दाना के उत्तरी ओडिशा से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आज यानी 25 अक्टूबर की दोपहर तक धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। यह सिस्टम पारादीप स्थित डॉपलर मौसम रडार की सतत निगरानी में है।

Cyclone Dana मचाएगा तबाही,48 घंटे तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert जारी

 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया पहुंचाया

चक्रवात के चलते ओडिशा में लगातार बारिश हो रही है। 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। धामरा समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं। मौसम विभाग ने ओडिशा के भद्रक, केंद्रपाड़ा में 30 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश की आशंका जताई है। ओडिशा के अलावा चक्रवात का असर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी देखने को मिल रहा है। चक्रवात दाना के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रभावित इलाकों से 1.59 लाख लोगों को निकाला है और 83,537 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

'साइक्लोन दाना' का असर, कैंसिल हुईं कई ट्रेनें... देखें लिस्ट

सरकार ने कसी कमर

इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित ओडिशा और उसके बाद पश्चिम बंगाल होगा। दोनों राज्यों की सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर ली हैं। चक्रवात दाना से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने ओडिशा एनडीआरएफ की 20 टीमें, ओडिशा डिजास्टर रैपिड फोर्स (ओडीआरएफ) की 51 टीमें और फायर ब्रिगेड की 178 टीमें तैनात की हैं। 6 हजार राहत शिविर बनाए गए हैं।

उधर, पश्चिम बंगाल के आठ जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता में 23 से 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राज्य में 85 राहत टीमें तैनात की गई हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग भारतीय मौसम विभाग आंधी-तूफान का अलर्ट पश्चिम बंगाल हाई अलर्ट बिहार ओडिशा alert तूफान चक्रवात दाना