/sootr/media/media_files/2025/05/18/dogTNKkpjWoE8el2gsF6.jpg)
ओडिशा के गजपति से एक बेहद झकझोर देने वाली मर्डर की वारदात सामने आई है। जहां मात्र 13 साल की बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी और मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। बेटी ने प्यार में पागल होकर उस मां की हत्या कि जिसने 13 साल पहले सड़क से उठाकर उस बच्ची को गोद लिया था।
ऐसी खुलासा हुआ
इस सनसनीखेज हत्याकांड की पोल इंस्टाग्राम चैट से खुली। दरअसल मृतका के भाई को लड़की का मोबाइल हाथ लगा। इसके बाद उसे 2 लोगों से बातचीत के चैट मिले। उसने इस बारे में पुलिस को बताया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामले का खुलासा किया।
13 साल पहले गोद लिया वही बेटी हत्यारिन
दरअसल परलाखेमुंडी की रहने वाली 54 वर्षीय राजलक्ष्मी कर ने एक नवजात बच्ची को गोद लिया था। उस बेटी को खूब लाड़ प्यार से पाला था। उनके पति की मृत्यु के बाद उन्होंने अकेले ही बेटी की परवरिश की। अब 13 साल की उस बेटी 2 लड़कों के प्रेम में पड़ गई। इस पर मां ने आपत्ति जताई। जिसके चलते उसने मां को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
नींद की गोली दी और तकिए से मार डाला
पुलिस के मुताबिक, 29 अप्रैल को बेटी ने पहले अपनी मां को नींद की गोलियां दीं, फिर दो युवक जिसमें से एक मंदिर का पुजारी गणेश रथ (21) और दूसरा दिनेश साहू (20) था। दोनों को नाबालिग लड़की ने घर बुलाया। इन तीनों ने मिलकर तकिए से राजलक्ष्मी का गला घोंटकर उसकी जान ले ली।
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाकर हार्ट अटैक बताकर मृत घोषित कराया। राजलक्ष्मी पहले से दिल की बिमारियों से जूझ रहीं थी। इसी के कारण किसी को शक नहीं हुआ और अगली सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इंस्टाग्राम चैट से हुआ हत्या का भंडाफोड़
घटना के करीब दो हफ्ते बाद मृतका के भाई सिबा प्रसाद मिश्रा को लड़की का मोबाइल भुवनेश्वर में मिला। जब फोन की जांच की गई तो इंस्टाग्राम चैट में पूरी साजिश का खुलासा हुआ। चैट में हत्या की योजना, गहनों और पैसों की बात, और युवकों से बातचीत के पूरे सबूत मौजूद थे। इसके आधार पर मिश्रा ने 14 मई को परलाखेमुंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें..बलरामपुर कांस्टेबल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
लालच और प्रेम ने कर दिया अंधा
पुलिस के अनुसार, राजलक्ष्मी अपनी बेटी के संबंधों के खिलाफ थीं और यह बात बेटी को नागवार गुजरी। दूसरी ओर, पुजारी गणेश रथ ने लड़की को उकसाया कि मां की मौत के बाद कोई रुकावट नहीं रहेगी और संपत्ति भी उनकी हो जाएगी।
हत्या के बाद लड़की ने रथ को राजलक्ष्मी के गहने दिए, जिसे गिरवी रखकर लगभग 2.4 लाख रुपये निकाले गए। पुलिस ने 30 ग्राम सोना, तीन मोबाइल फोन और दो तकिए बरामद किए हैं।
मां ने जिसे अपनाया, उसने ही छीन ली सांसें
गजपति,थाना पुलिस अधीक्षक जतिंद्र कुमार पांडा के मुताबिक राजलक्ष्मी ने बेटी को अपनी जान से बढ़कर पाला, बेटी को पढ़ाने के लिए उन्होंने परलाखेमुंडी में किराए का घर लिया और केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाया। लेकिन किसे पता था कि जिसकी पढ़ाई के लिए मां ने सबकुछ किया, वही जान की दुश्मन बन जाएगी।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या | बेटी ने की मां की हत्या | Mother Murder Case | Odisha | Murder Case