PM मोदी आज करेंगे राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक, पुरानी पेंशन योजना को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर बड़ा फैसला संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
पुरानी पेंशन योजना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना को लेकर देशभर में चर्चा जोरों पर है। ऐसे में जल्द ही इस पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 अगस्त यानी आज राष्ट्रीय परिषद (National Council) के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जहां इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक के आयोजन का उद्देश्य विभिन्न राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी यूनियनों (Employee Unions) की मांगों पर विचार करना है। इसमें पुरानी पेंशन की बहाली की मांग प्रमुख है।

ये खबर भी पढ़िए...प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन में राजेंद्र सिंह राठौड़ बोले- बंद नहीं होगी ओपीएस, पुरानी पेंशन को लेकर फैलाई गई भ्रांति

पीएम करेंगे कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ सीधी बैठक

इस बैठक में परिषद के सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनसे जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की जा सके। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधियों की यह पहली सीधी बैठक होगी।

ये खबर भी पढ़िए...पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी एकजुट, सरकार को ये दी चेतावनी

पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर होगी चर्चा

पुरानी पेंशन योजना की बहाली के साथ ही, सार्वजनिक उपक्रमों (Public Sector Undertakings) के निजीकरण (Privatization) और रेलवे (Railways) सहित अन्य सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने जैसे मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। कर्मचारी यूनियनों ने लंबे समय से इन मुद्दों पर सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में नेता खुद ले रहे पुरानी पेंशन में लाखों रुपए, कर्मचारियों को नई पेंशन के लिए कर रहे मजबूर, कहते हैं पैसा नहीं

लोक कल्याण मार्ग पर बैठक का किया गया आयोजन

प्रधानमंत्री के सात लोक कल्याण मार्ग ( 7 Lok Kalyan Marg ) पर आयोजित होने वाली इस बैठक को वित्तीय वर्ष 2024-25 ( Financial Year 2024-25 ) के आम बजट ( Union Budget ) के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बजट पेश करते समय पेंशन में सुधार की बात कही थी। इससे यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना के पुनर्स्थापना के संबंध में क्या निर्णय लेती है। इससे कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को कितना संतोष मिलता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

PM Narendra Modi Old Pension Scheme प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरानी पेंशन योजना Restoration of old pension पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय परिषद बैठक National Council Meeting