भारत में पर्यटन का एक बड़ा हिस्सा यहां के मंदिर और आस्था स्थल हैं। देशभर के कई प्रसिद्ध मंदिरों में हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन इन मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए अक्सर ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कई मंदिरों में जल्दी दर्शन के लिए VIP दर्शन की सुविधा शुरू की गई है ( VIP Darshan in Temples )। इस सुविधा की खास बात यह है कि अब कई मंदिरों में आप जाने से पहले ही ऑनलाइन VIP दर्शन बुक ( Online VIP Darshan Booking ) कर सकते हैं।
ऑनलाइन VIP दर्शन बुक करने के लिए सभी मंदिरों ने अलग-अलग सुविधाएं दी हुई है पर ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती। ऐसे में द सूत्र आपके लिए लेकर आया है देश के – बड़े मंदिरों में ऑनलाइन VIP दर्शन बुक करने की डायरेक्ट लिंक और फीस की जानकारी-
तिरुपति मंदिर
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर ( Tirupati Temple ) दर्शन करने हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यहां अक्सर भक्तों की लंबी कतार लगी होती है। ऐसे में लंबी भीड़ से बचने के लिए आप पहले ही ऑनलाइन VIP दर्शन बुक कर सकते हैं।
VIP दर्शन के लिए आप ऑनलाइन फीस देकर टिकट खरीद सकते हैं। इस टिकट के साथ आपको एक फ्री लड्डू भी मिलेगा। स्लॉट की अवेलेबिलिटी के हिसाब से आप दर्शन के 3 घंटे पहले तक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग फीस- 300
ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट- https://ttdevasthanams.ap.gov.in/home/dashboard
ये खबर भी पढ़िए...
केदारनाथ के नाम पर अब दिल्ली में नहीं बनेगा मंदिर, संतों के विरोध के बाद ट्रस्ट का अहम फैसला
काशी विश्वनाथ मंदिर
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर ( Kashi Vishwanath Mandir ) में भी दर्शन के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग कराई जा सकती है। इसके लिए प्रति व्यक्ति धनराशि तय है। एक विशेष शास्त्री दर्शन के लिए आपको गाइड करता है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग के बाद आपको इसकी हार्ड कॉपी शापुरी मॉल के पास स्थित हेल्प डेस्ट पर दिखानी होगी। यहीं से आपको गाइड करने शास्त्री का सपोर्ट मिलेगा। ध्यान रहे खास दिनों पर और आरती के दौरान VIP दर्शन ( सुगम दर्शन ) की सुविधा उपलब्ध नहीं होती।
सावन के महीने में भक्तों की ज्यादा भीड़ होने के कारण ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा बंद हो गई है।
ऑनलाइन बुकिंग फीस- 300
ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट- https://shrikashivishwanath.org/frontend/home/poojaList
महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर ( Mahakaleshwar Mandir ) में भी भक्तों का तांता लगा रहता है। ऐसे में यहां बी शीघ्र दर्शन के लिए विशेष सुविधा है। आप महाकालेश्वर मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट से VIP दर्शन के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको VIP दर्शन के लिए उपलब्ध तारीखों की जानकारी मिल जाएगी।
महाकाल मंदिर में ऑनलाइन VIP दर्शन बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति फीस लगती है। VIP दर्शन ( शीघ्र दर्शन) की बुकिंग करने वाले व्यक्ति को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और आईडी प्रूफ जैसी जरूरी जानकारियां भी बुकिंग के लिए देनी होती है।
ऑनलाइन बुकिंग फीस- 250
ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट- https://shrimahakaleshwar.com/sheeghra-darshan
ये खबर भी पढ़िए...
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में आखिर क्या है
ओंकारेश्वर मंदिर, इंदौर
इंदौर के ओंकारेश्वर मंदिर ( Omkareshwar Temple ) में भी शीघ्र दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। ध्यान रहे यह सुविधा शनिवार और रविवार को उपलब्ध नहीं होती। ऑनलाइन बुकिंग के बाद, टिकट की प्रिंटेड कॉपी और आईडी प्रूफ के साथ मंदिर काउंटर पर रिपोर्ट करना होता है। टिकट बुक करते समय बुकिंग की सभी शर्तों और मंदिर के नियमों को ध्यान से पढ़ लें।
ऑनलाइन बुकिंग फीस- 300
ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट- https://www.shriomkareshwar.org/HOnlineTicketBooking.aspx
साईं बाबा मंदिर, शिरडी
शिरडी साईं बाबा ( Shirdi Sai Baba ) के दर्शन के लिए भी हर दिन भारी संख्या में भक्त आते हैं। ऐसे में आप VIP दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। मंदिर ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है। वेबसाइट पर उपलब्ध तारीखों और समय के स्लॉट की जानकारी होती है। आप उसी के आधार पर बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ भी सब्मिट करना होगा। इसके अलावा आप आरती और पूजा के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग फीस- 200
ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट- https://online.sai.org.in/#/paidDarshanAvailability
ये खबर भी पढ़िए...
अयोध्या के रामलला मंदिर में गूंजा नारा, छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम
श्री राम मंदिर, अयोध्या
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या राम मंदिर ( Ram Mandir ) में लगातार भक्तों का तांता लगा रहता है। ऐसे में यहां सुगमता से दर्शन कराने की व्यवस्था भी बनाई गई है। अयोध्या राम मंदिर में सुगम दर्शन और आरती पास के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जा सकती है। मंदिर में सुबह 10 बजे से हर दो घंटे में सुगम दर्शन स्लॉट के पास जारी किए जाते हैं।
खास बात यह है कि इस दर्शन के लिए किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से यह साफ किया गया है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन मंदिर में सुगम दर्शन के लिए कोई फीस नहीं ली जाती।
ऑनलाइन बुकिंग फीस- 00
ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट- https://ram-mandir.co.in/services/aarti-of-ramlalla-ayodhya/
स्वर्ण मंदिर, अमृतसर
अमृतसार के स्वर्ण मंदिर ( Golden Temple ) में भी हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां VIP दर्शन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से स्वर्ण मंदिर में VIP दर्शन नहीं कर सकते।
ये खबर भी पढ़िए...
जगन्नाथ मंदिर, पूरी
उड़ीसा का जगन्नाथ मंदिर ( Jagannath Mandir ) भी पूरे देश में काफी प्रसिद्ध है। यहां भी जल्दी दर्शन के लिए किसी तरह की VIP दर्शन सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए wheelchair की सुविधा उपलब्ध है।