Rajasthan : भजनलाल सरकार ने जारी किया अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश , मचा हड़कंप , जानें क्या है नया फरमान

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अब भ्रष्ट और काम नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर करने की तैयारी की है। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। सभी विभागों से सूची मांगी गई है। वही नए आदेश से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Order issued compulsory retirement of corrupt officers employees Rajasthan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JAIPUR. राजस्थान में भजनलाल सरकार के नए आदेश से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। सरकार अब भ्रष्ट और काम नहीं करने वाले अफसर और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी में है। जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में 80 विभागों और आयोगों में भ्रष्ट, कामचोर, फाइल रोकने, सरकार के निर्देशों की पालन नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। यह सूची सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत बनवाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।

22 बड़े विभागों में आधी सूची तैयार, दिया जाएगा सीआरएस

पिछले छह माह से प्रदेश में किए गए 7 हजार औचक निरीक्षण, विभागीय पालन रिपोर्टों के आधार पर सीएस स्तर से पता लगाने पर खुलासा हुआ है कि काफी संख्या में कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं या फिर सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। अब उन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है। उनको अब सीआरएस दिया जाएगा। पहले लोग स्वेच्छा से वीआरएस लेते थे। अब ‘कंपल्सरी रिटायरमेंट फ्रॉम सर्विस’ के तहत सीआरएस देंगे। 22 बड़े विभागों में सूची आधी ही बन पाई है। बाकी 58 विभागों ने अपनी सूची तैयार कर ली है।

ये खबर भी पढ़ें... हीटवेव का रेड अलर्ट : राजस्थान में गर्मी से मां-बेटे सहित 10 की मौत, भोपाल में 45 डिग्री ने तपाया

ये खबर भी पढ़ें...Chhattisgarh : नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे सेना के जवानों पर हमला , फिर 1 नक्सली ढेर

जबरन रिटायर का प्रावधान

राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 के नियम 53(1) के तहत अनिवार्य रिटायरमेंट के प्रावधान पहले से है। इन नियमों के तहत सरकार ऐसे किसी अफसर या कर्मचारी को जबरन रिटायर कर सकती है, जिन अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार के मामले आते हों। सरकार के कामकाज में लगातार लापरवाह हो। जो सरकारी सेवा में विभाग पर बोझ बन चुके हों। उन्हें जबरन रिटायर किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... DGP ने कहा- मैं फील्ड पर गया था सर, CM ने पूछा- कब-कब गए यह बताएं

कर्मचारियों में हड़ंकप 

राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत के एक आदेश के बाद राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस आदेश में ऐसे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की स्क्रीनिंग (छंटनी) करने और हटाने की बात कही गई है जिनका काम संतोषजनक नहीं है। मुख्य सचिव का यह आदेश सरकार के सभी विभागाध्यक्षों को भेजा गया है। इस आदेश में राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1996 के नियम 53(1) का हवाला दिया गया है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

राजस्थान सरकार का नया आदेश, भ्रष्ट कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति, राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, राजस्थान न्यूज, New order of Rajasthan government, Compulsory retirement of corrupt employees Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant, Rajasthan News

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत भ्रष्ट कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति राजस्थान सरकार का नया आदेश Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant राजस्थान न्यूज Rajasthan News Compulsory retirement of corrupt employees New order of Rajasthan government