आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी बोले... भारत माता के जयघोष से दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर भारतीय सैनिकों से बात करते हुए उनकी वीरता और पराक्रम की सराहना की और पाकिस्तान के आतंकवाद को नष्ट करने में वायुसेना की भूमिका को उजागर किया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
pm-modi-adampur-airbase

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जवानों को संबोधित किया। इस अवसर पर, उन्होंने भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत माता की जय केवल एक उद्घोष नहीं है, बल्कि यह उन सभी सैनिकों की आवाज है जो अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से यह बताया कि कैसे भारतीय सेना ने दुश्मन के परमाणु धमकियों को नकारा है और उन्हें अपनी ताकत का एहसास कराया है।

भारत माता की जय: सैनिकों की शपथ

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारत माता की जय को एक विशेष महत्व दिया। उनके अनुसार, यह शब्द केवल एक उद्घोष नहीं बल्कि एक शपथ है, जो भारतीय सैनिकों के हौसले और बलिदान को दर्शाता है। जब हमारी फौजें भारत माता की जय बोलती हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। मोदी ने कहा, इस वक्तव्य से स्पष्ट हुआ कि भारतीय सेना के समर्पण और ताकत के कारण ही दुश्मन की  परमाणु धमकियों से नहीं डरते।

भारत की दुश्मन को चेतावनी

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मिसाइलों की सटीकता और प्रभावशीलता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जब हमारी मिसाइलें निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देती है- भारत माता की जय।" यह वाक्य भारतीय सेना की ताकत और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक बन गया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि "रात के अंधेरे में भी जब हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देती है- भारत माता की जय।"

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के पोस्टर के माध्यम से सरकार पर किया हमला, कहा- India Misses Indira

इंदौर में NS पब्लिसिटी ने AICTSL से ली रियायत, उसी के बिल लगाकर माध्यम से ले लिया पैसा

पाक के नापाक मंसूबों को किया विफल 

प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जांबाजों की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंधूर के दौरान भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों और हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया था। इसने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भी विफल कर दिया था। मोदी ने यह भी कहा कि इस पराक्रम के कारण भारत की जनता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है और भारतीय सैनिकों की बहादुरी के कारण आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

वायुसेना, नेवी और आर्मी के जवानों को सलाम

प्रधानमंत्री ने वायुसेना, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों को सैल्यूट करते हुए कहा, "आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है।" उन्होंने कहा कि एक दशक बाद भी इस पराक्रम की चर्चा होगी और यह हमेशा इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

CBSE 12th Board Result: रायपुर की प्रगति अग्रवाल छत्तीसगढ़ में टॉपर

तलाक के बाद ग्राउंड फ्लोर पति और फर्स्ट फ्लोर पर रहेगी पत्नी

भारत की वीरता और सैनिकों का योगदान

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारतीय सैनिकों को वीरता की मिसाल बताया और कहा कि उनका योगदान केवल वर्तमान में नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सैनिकों के पराक्रम के कारण ही भारत का नाम पूरी दुनिया में सम्मानित है और भारतीय नागरिकों का सिर गर्व से ऊंचा है।

पीएम मोदी | देश दुनिया न्यूज 

 

देश दुनिया न्यूज आतंकवाद पाकिस्तान भारत माता की जय पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस