पैलेस ऑन व्हील्स में अब होगी डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरुआत, जानें

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में 21 लाख का प्रेसिडेंशियल सुईट और अब डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध हैं। जानें इस शाही ट्रेन के बारे में...

author-image
Kaushiki
New Update
Palace on Wheels
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें

  • राजसी स्वागत और इंटीरियर: ट्रेन में बटलर लाल पगड़ी पहनकर स्वागत करते हैं।

  • प्रेसिडेंशियल सुईट: इस सुईट का 7 दिनों का किराया 21 लाख रुपए है।

  • शाही खान-पान: मेहमानों को चांदी के बर्तनों में राजस्थानी और इंटरनेशनल व्यंजन परोसे जाते हैं।

  • डेस्टिनेशन वेडिंग: मार्च 2026 से ट्रेन में शादी, मेहंदी जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की नई अनोखी सुविधा शुरू होने जा रही है।

  • शाही रूट: यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे किलों से गुजरते है।

Palace on wheels train know its ticket price and Booking process | कितने  रुपये की है पैलेस ऑन व्हील्स की टिकट? 50-60 हजार रुपये से भी है काफी ज्यादा

आज हम आपको भारत की सबसे शानदार और आलीशान ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के सैर पर लकर चलते हैं। ये कोई आम ट्रेन नहीं है बल्कि पटरी पर दौड़ता हुआ एक चलता-फिरता राजसी महल है।

इस ट्रेन के अंदर कदम रखते ही आपको राजस्थान की भव्य रियासतों और शाही ठाठ-बाठ का एहसास होगा। ट्रेन के अंदर कदम रखते ही आपका स्वागत राजसी अंदाज में लाल पगड़ी पहने बटलर करते हैं।

बारीक कांच की कारीगरी, चांदी के बर्तन और सोने जैसे चमकते रेस्टोरेंट इस सफर को मेमोरेबल बनाते हैं। ट्रेन का इंटीरियर इतना खूबसूरत है कि आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। आइए, जानते हैं इस चलते-फिरते महल की सुविधाओं, किराए और अनूठे आकर्षणों के बारे में।

Palace on Wheels is returning on track will have to pay this much fare for  traveling in royal train | Jaipur: पटरी पर लौट रही है पैलेस ऑन व्हील्स, शाही  ट्रेन के

21 लाख में सात दिनों की राजसी लग्जरी

इस ट्रेन का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका 'प्रेसिडेंशियल सुईट' (Presidential Suite) है। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। इस सुईट में सात दिन के सफर का किराया 21 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

इस कमरे के अंदर चांदी से बना हुआ बेहद खूबसूरत और बड़ा बेड लगा हुआ है। सुईट में मेहमानों के आराम के लिए एक अलग लॉबी, जकूजी और स्पा की सुविधा दी गई है।

यहां ठहरने वाले मेहमानों को अलग स्टाफ और साइटसीन के लिए प्राइवेट कार मिलती है। सुईट का शाही इंटीरियर और सुकून देने वाला माहौल इसे सबसे खास बनाता है।

शाही पर्यटक ट्रेन पैलेस ऑन व्हील 8 अक्टूबर से फिर होगी शुरू, कोरोना की वजह  से 3 साल से थी बंद - jaipur royal tourist train palace on wheels will start  again

चांदी के बर्तनों में डिनर

ट्रेन के अंदर भोजन करने के लिए दो बहुत ही शानदार और भव्य रेस्टोरेंट बनाए गए हैं।

  • पहला है शीशमहल रेस्टोरेंट। इसे आमेर के किले के शीशमहल की तरह कांच से सजाया गया है। यहां की टेबल पर चांदी के बर्तन (सिल्वर प्लेटेड कटलरी) में मेहमानों को खाना परोसा जाता है। 

  • दूसरा स्वर्ण महल रेस्टोरेंट है, जो पूरी तरह सोने जैसे सुनहरे रंगों से जगमगाता रहता है। यहां बैठकर खाना खाना किसी राजा-महाराजा के दरबार में भोजन करने जैसा अनुभव देता है।

ये खबर भी पढ़ें...नमो भारत रैपिड रेल : दिल्ली और अलवर के बीच दौड़ेगी, 117 मिनट में सफर पूरा, जानिए यात्रा कितनी होगी आसान

पैलेस ऑन व्हील्स: भारत की सबसे महंगी, सबसे शाही ट्रेन का सफर - Tripoto

राजस्थानी से इंटरनेशनल फूड तक

ट्रेन की रसोई में हेड शेफ और उनकी बड़ी टीम दिन-रात लजीज खाना तैयार करती है। मेन्यू में राजस्थान के प्रसिद्ध दाल-बाटी-चूरमा, लाल मांस और जोधपुर के मिर्ची बड़े शामिल हैं। विदेशी मेहमानों की पसंद को देखते हुए यहां कॉन्टिनेंटल और इंटरनेशनल फूड भी हमेशा मिलता है।

हर शहर के हिसाब से मिठाइयां बदली जाती हैं। जैसे आगरा का पेठा और जैसलमेर का घेवर। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक, हर चीज की सुगंध मेहमानों को अपनी ओर खींच लेती है।

Palace On Wheels: 25 सितंबर से पटरियों पर दौड़ेगी भारत की रॉयल ट्रेन, शाही  अंदाज में मिलेगा देश घूमने का मौका - Palace On Wheels Indias Royal Train  Launching On September 25

हर कोच की अपनी एक अलग कहानी

पैलेस ऑन व्हील्स के कोचों का नाम राजस्थान की प्रसिद्ध रियासतों के नाम पर है। लोहागढ़ कोच में महाराजा सूरजमल की तस्वीर और भरतपुर के अष्टधातु दरवाजों की झलक है।

कोटा कोच में लकड़ी की बारीक नक्काशी और वहां की प्रसिद्ध पेंटिंग्स देखने को मिलती हैं। जोधपुर कोच का इंटीरियर आपको सीधे मारवाड़ के महलों की याद दिला देता है।

इसी तरह जयपुर, बीकानेर, अलवर और धौलपुर रियासतों के नाम पर भी कोच बने हुए हैं। हर कोच के बीच में एक छोटी लॉबी है जहां बैठकर आप गपशप कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...मार्च 2026 तक भारतीय रेलवे में खत्म होगा वीआईपी कल्चर, अब अफसरों को नहीं मिलेगी खास सुविधा, जानें नई गाइडलाइंस

Palace on Wheels: रेल की पटरी पर दौड़ता शाही महल 'पैलेस ऑन व्हील्स', बार से  लेकर स्पा तक… जानें क्या है किराया ?

डेस्टिनेशन वेडिंग ऑन व्हील्स

पैलेस ऑन व्हील्स अब एक नए और अनोखे अवतार में नजर आने वाली है। जल्द ही इस शाही ट्रेन में डेस्टिनेशन वेडिंग की सुविधा भी शुरू की जा रही है। ट्रेन के अंदर ही शादी का मंडप सजेगा और हल्दी-मेहंदी जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कपल के पास विकल्प होगा कि वे अलग-अलग शहरों में शादी की रस्में पूरी कर सकें। यह सुविधा मार्च से शुरू होने की उम्मीद है जिससे शादी और भी यादगार बनेगी।

jaipur। पैलेस ऑन व्हील्स बना देगी आपकी यात्रा को सपनों का सफर, जानें क्या  है खासियत

सफर का रूट और अन्य जानकारियां

यह शाही सफर दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान के कई खूबसूरत शहरों से गुजरता है। ट्रेन दिल्ली से जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और भरतपुर जाती है।

सफर का आखिरी पड़ाव मोहब्बत की नगरी आगरा में ताजमहल के दीदार के साथ होता है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं जिनमें एक बार में 85 यात्री सफर कर सकते हैं। यह लग्जरी ट्रेन हर साल केवल सितंबर से लेकर अप्रैल महीने तक ही चलाई जाती है।

ये खबर भी पढ़ें...सर्दी का पता नहीं पर भारतीय रेलवे को कोहरे का डर, कर दीं राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेन रद्द

पैलेस ऑन व्हील्स: भारत की सबसे महंगी, सबसे शाही ट्रेन का सफर - Tripoto

पैलेस ऑन व्हील्स की बुकिंग से जुड़ी जानकारी

  • आधिकारिक वेबसाइट: इस शाही ट्रेन की बुकिंग आप Indian Railway राजस्थान पर्यटन (RTDC) की आधिकारिक वेबसाइट rtdc.tourism.rajasthan.gov.inया अधिकृत टूर ऑपरेटर्स palaceonwheels.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

  • बुकिंग कौन कर सकता है: इस ट्रेन में सफर करने के लिए भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक और NRI भी बुकिंग करा सकते हैं।

  • जरूरी डाक्यूमेंट्स: बुकिंग के समय भारतीयों के लिए आधार कार्ड/पैन कार्ड और विदेशी यात्रियों के लिए वैध पासपोर्ट और वीजा होना जरूरी है।

  • एडवांस बुकिंग: इस ट्रेन में सीटों की संख्या सीमित (85 यात्री) होती है। इसलिए सफर से 3 से 6 महीने पहले बुकिंग कराना सबसे बेहतर रहता है।

  • ट्रेवल एजेंट्स: आप दिल्ली या राजस्थान स्थित मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंटों के जरिए भी अपना केबिन या प्रेसिडेंशियल सुईट बुक करवा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने बढ़ा दिया ट्रेन का किराया, आम जनता की जेब होगी ढीली

राजस्थान Indian Railway पैलेस ऑन व्हील्स palace on wheels डेस्टिनेशन वेडिंग
Advertisment