मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में कथा की है। वे काफी पॉपुलर भी हैं, उनकी कथाओं की फीस और खर्चों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिलती। यह माना जाता है कि उनकी कथाओं से करोड़ों का चंदा जुटाया जा रहा है।
यहां तक की बागेश्वर के नाम पर कई लोग खुद के वारे- न्यारे भी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कानपुर (Kanpur) पुलिस ने अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) नामक व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने बताया कि उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए आए चंदे से दो लग्जरी फॉर्च्यूनर (Fortuner) कारें खरीद लीं।
कानपुर पुलिस की जांच और खुलासा
कानपुर पुलिस ने आरोपी अवनीश दीक्षित Avnish Dixit Arrested को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि पिछले साल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में होने वाली कथा के लिए चंदा इकट्ठा किया था।
हालांकि, प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण यह कार्यक्रम निरस्त हो गया था। इसके बावजूद अवनीश ने कारोबारियों से वसूले गए करोड़ों रुपये नहीं लौटाए और उन्हीं पैसों से दो फॉर्च्यूनर कारें खरीद लीं। इनमें से एक कार उसने खुद रख ली और दूसरी उसके साझेदार सुनील शुक्ला (Sunil Shukla) के पास है।
वायरल ऑडियो और आरोप
इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कथित रूप से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आवाज बताई जा रही है। ऑडियो में कथा के स्थगित होने का जिक्र करते हुए सुनने वाला व्यक्ति सुनील शुक्ला को समझाने की बात कह रहा है।
बुंदेली अंदाज में धमकी देते हुए, वह व्यक्ति कह रहा है कि "मुंह चलाना बंद कर दें, नहीं तो प्रेस कांफ्रेंस करके राजनीति गड़वा देंगे। जब यह ऑडियो वायरल हुआ था, तब आरोपी अवनीश दीक्षित ने इसे पुराना मामला बताते हुए कहा था कि इसे सुलझा लिया गया है और इस संबंध में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पत्र भी लिखा गया था। अब यह ऑडियो फिर से वायरल हो रहा है।
बालाजी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का गोरखधंधा
आरोपी अवनीश दीक्षित और उसके सहयोगियों ने श्री बालाजी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Shri Balaji Multi Services Private Limited) नामक कंपनी के माध्यम से यह घोटाला किया। इस कंपनी के निदेशक मंडल में अवनीश दीक्षित, उसकी पत्नी प्रतिमा दीक्षित (Pratima Dixit), और सुनील शुक्ला उर्फ जीतू (Sunil Shukla aka Jeetu) की पत्नी शामिल हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक