बाबा बागेश्वर के नाम पर चंदाखोरी: पोस्टर छपवाए और करोड़ों का चंदा जुटाकर खरीद लीं फार्च्युनर

धीरेंद्र शास्त्री की कथाओं को लेकर अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार किया है। अवनीश ने बताया कि उसने कथाओं से जुटाए गए चंदे से दो फॉर्च्यूनर कारें खरीदीं। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कथित रूप से शास्त्री की आवाज बताई जा रही है।

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
शास्त्री के नाम पर चंदे की वसूली!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में कथा की है। वे काफी पॉपुलर भी हैं, उनकी कथाओं की फीस और खर्चों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं  मिलती। यह माना जाता है कि उनकी कथाओं से करोड़ों का चंदा जुटाया जा रहा है। 

यहां तक की बागेश्वर के नाम पर कई लोग खुद के वारे- न्यारे भी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कानपुर (Kanpur) पुलिस ने अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) नामक व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने बताया कि उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए आए चंदे से दो लग्जरी फॉर्च्यूनर (Fortuner) कारें खरीद लीं।

ये खबर भी पढ़िए...क्या सोचता है MP का युवा: महिला पुलिस और IIM Indore ने 45 हजार लड़के- लड़कियों का किया सर्वे

कानपुर पुलिस की जांच और खुलासा

कानपुर पुलिस ने आरोपी अवनीश दीक्षित Avnish Dixit Arrested को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि पिछले साल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में होने वाली कथा के लिए चंदा इकट्ठा किया था।

 हालांकि, प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण यह कार्यक्रम निरस्त हो गया था। इसके बावजूद अवनीश ने कारोबारियों से वसूले गए करोड़ों रुपये नहीं लौटाए और उन्हीं पैसों से दो फॉर्च्यूनर कारें खरीद लीं। इनमें से एक कार उसने खुद रख ली और दूसरी उसके साझेदार सुनील शुक्ला (Sunil Shukla) के पास है।

वायरल ऑडियो और आरोप

इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कथित रूप से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आवाज बताई जा रही है। ऑडियो में कथा के स्थगित होने का जिक्र करते हुए सुनने वाला व्यक्ति सुनील शुक्ला को समझाने की बात कह रहा है।

 बुंदेली अंदाज में धमकी देते हुए, वह व्यक्ति कह रहा है कि "मुंह चलाना बंद कर दें, नहीं तो प्रेस कांफ्रेंस करके राजनीति गड़वा देंगे। जब यह ऑडियो वायरल हुआ था, तब आरोपी अवनीश दीक्षित ने इसे पुराना मामला बताते हुए कहा था कि इसे सुलझा लिया गया है और इस संबंध में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पत्र भी लिखा गया था। अब यह ऑडियो फिर से वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...जात- पात हटाने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अपील, सभी हिंदू अपने नाम के आगे हिंदू लगाएं

बालाजी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का गोरखधंधा

आरोपी अवनीश दीक्षित और उसके सहयोगियों ने श्री बालाजी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Shri Balaji Multi Services Private Limited) नामक कंपनी के माध्यम से यह घोटाला किया। इस कंपनी के निदेशक मंडल में अवनीश दीक्षित, उसकी पत्नी प्रतिमा दीक्षित (Pratima Dixit), और सुनील शुक्ला उर्फ जीतू (Sunil Shukla aka Jeetu) की पत्नी शामिल हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Pandit Dhirendra Shastri Viral Audio Pandit Dhirendra Shastri वायरल ऑडियो पंडित धीरेंद्र शास्त्री Kanpur Katha Donation Controversy कानपुर कथा चंदा विवाद Avnish Dixit Arrested अवनीश दीक्षित गिरफ्तार Bageshwar Dham Fortuner Car बागेश्वर धाम फॉर्च्यूनर कार Pandit Dhirendra Shastri Kanpur Police पंडित धीरेंद्र शास्त्री कानपुर पुलिस पंडित धीरेंद्र शास्त्री