Paris Olympics 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। जिसके चलते मुकाबले का नतीजा शूटआउट से निकला।
जबरदस्त रहा मुकाबला
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का पहला क्वार्टर 0-0 पर खत्म हुआ था। लेकिन दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से आक्रमक खेल देखने को मिला। सबसे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
इसके बाद ब्रिटेन की टीम ने दूसरे क्वार्टर में ही बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ब्रिटेन के लिए यह गोल ली मोर्टन ने किया। इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई गोल देखने को नहीं मिला।
शूटआउट में भारतीय टीम ने मारी बाजी
पेनल्टी शूटआउट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी। भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने गोल किया। इसके बाद भारत के लिए सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किए।
भारतीय टीम की जीत के हीरो रहें पीआर श्रीजेश
वहीं भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस जीत के बड़े हीरो रहे। उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाए जिसने भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी। अब भारतीय हॉकी टीम 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम मेडल से अब सिर्फ 1 जीत दूरी पर है।
ये खबर भी पढ़िए...Aadhaar Card का हो सकता है गलत इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे करें लॉक
सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया
इस अहम मैच में भारतीय टीम को दूसरे ही क्वार्टर में बड़ा झटका लगा। अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया, जिसके चलते उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया। ऐसे में भारतीय हॉकी टीम ने इसके बाद पूरा मुकाबला सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। इसके बाद भी भारतीय हॉकी टीम ने अच्छा डिफेंस किया और एक भी गोल नहीं खाया।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक