Aadhaar Card का हो सकता है गलत इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे करें लॉक

बैंक अकाउंट से लेकर सरकार की सभी योजनाएं आपके आधार कार्ड से लिंक होती हैं। ऐसे में इसके मिसयूज होने का भी खतरा रहता है। इसे सुरक्षित रखने के लिए इसके बायोमैट्रिक पर लॉक लगाना पड़ता है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
घर बैठे लॉक करें आपना आधार
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aadhaar Card हमारे लिए आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट और आइडेंटिटी बन गया है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर पासपोर्ट बनवाने या फिर अन्य किसी सरकारी काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। 

अगर, आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो जाए तो आप बुरी तरह से कानूनी झमेलों में फंस सकते हैं। ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है, ताकि गलती से भी अगर यह किसी के हाथ लग भी गया तो इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़िए...जिनके पास नहीं है ATM कार्ड अब उनके लिए भी UPI Account बनाना हुआ आसान

लॉक न होने पर हो सकता है मिसयूज

आम तौर पर हम बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए, नया सिम कार्ड खरीदने के लिए, इंश्योरेंस पॉलिसी लेने आदि के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत KYC (नो योर कस्टमर) डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं। ऐसे में कभी-कभी इंश्योरेंस या फिर मार्केटिंग एजेंट इनका दुरुपयोग कर लेते हैं और आपके साथ साइबर फ्रॉड या बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाएं हो जाती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...आधार कार्ड है तो चुटकियों में मिलेंगे 50 हजार, बस ये तरीका अपनाएं

UIDAI के जरूरी दिशा-निर्देश

आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI का कहना है कि कभी भी अपना आधार कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें। अगर, आपने गलती से शेयर कर भी दिया तो आप अपने कार्ड को लॉक कर सकते हैं। ताकि इसका मिसयूज न किया जा सके। हम आपको इसके लिए आसान स्टेप बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : नितिन गडकरी ने कहा स्थानीय लोगों के लिए टोल टैक्स हो फ्री, जानें इस बयान की सच्चाई

घर बैठे ऐसे करें Aadhaar Lock

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब 'My Aadhaar' के टैब पर क्लिक करें।
  • अब Aadhaar Services सेक्शन से 'Aadhaar Lock/Unlock' पर क्लिक करें।
  • अब 'Lock UID' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड डालें
  • इसके बाद 'Send OTP' पर क्लिक करें।
  • अब ओटीपी डालें। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...जल्द आने वाला है रेलवे का सुपर ऐप, दिसंबर से मिलेगी ट्रेनों की कन्फर्म टिकट

SMS के जरिए आधार को ऐसे करें लॉक

  • आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजें।
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है, तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना होगा।
  • ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें।
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

Thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

आधार कार्ड Aadhaar card update aadhaar card UIDAI UIDAI ISSUE GUIDELINES UIDAI rules Aadhaar card Aadhaar Lock घर बैठे लॉक करें आधार कार्ड