BHOPAL. डिजिटल युग ने लोगों के काम को बहुत ही ज्यादा आसान और तेज कर दिया है। हालांकि कई लोग आज भी कुछ कारणों से इससे वंचित हैं। इसमें से एक कारण है उन लोगों के पास ATM कार्ड न होना। एटीएम कार्ड न होने से ये लोग न तो एटीएम मशीन और न ही यूपीआई ऐप जैसी सुविधाएं ले पाते हैं। इनको पैसे भेजने और निकालने के लिए बैंक में जाना पड़ता है। इसकी वजह से इनका काफी समय बैंक की लाइन में बीत जाता है। तो ऐसे लोगों के लिए यह आर्टिकल बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको एक ऐसी बात बताएगें, जिसके बाद आपको पैसे भेजने और निकालने के लिए बैंक में घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़िए...ACB Raid: अमरमणि त्रिपाठी को अब ACB-EOW ने किया गिरफ्तार
अब हर किसी का UPI Account बनाना हुआ आसान
आज के समय में लोग कैश रखना पसंद नहीं करते। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को कैश लेकर चलने से ( पैसे का चोरी होने, गिर जाने और फुटकर आदि ) समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से बचने के लिए लोग ( यूनिफाइड पैमेंट्स इंटरफेस ) यूपीआई ऐप से डिजिटल पैमेंट करते हैं।
आपको बता दें कि डिजिटल पैमेंट के लिए आपके पास यूपीआई एकाउंट होना जरूरी है और जो लोग यह सोचते हैं कि यूपीआई एकाउंट बनाने के लिए डेबिट ( ATM ) कार्ड कि आवश्यकता पड़ती है, तो उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, यूपीआई एकाउंट बनाने के लिए डेबिट ( ATM ) कार्ड कि आवश्यकता नहीं है। अब आप बिना डेबिट ( ATM ) कार्ड के अपना यूपीआई एकाउंट बना सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Bhupesh Baghel के जेब से नहीं निकले 96 लाख,इसीलिए फ्लॉप हुआ गेम प्लान
आखिर कैसे बनाएं बिना डेबिट ( ATM ) कार्ड के अपना यूपीआई एकाउंट
आपको बता दें कि अब आप सिर्फ आधार कार्ड से ही अपना यूपीआई एकाउंट बना सकते हैं। यह सुविधा आपको सभी यूपीआई ऐप पर देखने को मिलेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आधार कार्ड से यूपीआई एकाउंट हम कैसे बनाएं, तो आधार कार्ड से यूपीआई एकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
ये खबर भी पढ़िए...AI से बना है अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में गाने का वीडियो
आधार कार्ड की सहायता से यूपीआई एकाउंट बनाने का तरीका
स्टेप 1: यूपीआई ऐप पर जाएं और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर यूपीआई ऐप ऐड करें।
स्टेप 2: फिर मों. नं. से लिंक बैंक अकाउंट को ऐड करें।
स्टेप 3: फिर UPI PIN बनाएं। UPI PIN बनाने के लिए New UPI PIN ऑप्शन को सलेक्ट करें।
स्टेप 4: फिर आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: फिर आधार कार्ड के आखिरी 6 डिजिट दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
स्टेप 6: फिर बैंक से कंफर्म होने के बाद नया यूपीआई पिन सेट करें।
ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना यूपीआई एकाउंट बनाएं और बैंक में घंटों लाइन लगाने से छुटकारा पाएं।