/sootr/media/media_files/yWnykoMnUklgiTGo5mcU.jpg)
पतंजलि (Patanjali) के उत्पादों को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया गया है कि "दिव्य दंत मंजन" (Divya Dant Manjan) में मछली का अर्क (Fish Extract) शामिल है, जबकि इसे शाकाहारी (Vegetarian) उत्पाद के रूप में बेचा जा रहा है।
इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने केंद्र सरकार, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) और पतंजलि को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता के अनुसार, इस उत्पाद की पैकेजिंग पर हरा डॉट (Green Dot) लगाया गया है, जो इसे शाकाहारी दिखाता है, लेकिन इसमें मांसाहारी तत्व शामिल हैं।
नवंबर में होगी अगली सुनवाई
याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत में कहा कि दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन (Sepia Officinalis) नामक तत्व शामिल है, जो मछली के अर्क से प्राप्त होता है। यह उन लोगों के लिए चिंता का विषय है, जो धार्मिक आस्था के कारण केवल शाकाहारी उत्पादों का ही उपभोग करते हैं। इस मुद्दे पर अगली सुनवाई नवंबर में होगी।
पतंजलि का विवादों से गहरा नाता
पतंजलि और योग गुरु रामदेव (Ramdev) पहले भी कई विवादों का सामना कर चुके हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के विज्ञापनों को भ्रामक बताकर फटकार लगाई थी। इस मामले ने पतंजलि की साख को नुकसान पहुंचाया है और अब मछली के अर्क वाले इस मुद्दे ने कंपनी को एक और मुश्किल में डाल दिया है।