/sootr/media/media_files/2025/02/05/wkghhLTSQwrCs0Q4DFlH.jpg)
kiran Photograph: (thesootr)
यह मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का है, जहां पर एक पीसीएस महिला अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई हैं। विजलेंस (Vigilance) टीम ने महिला अधिकारी को रंगे हाथों 70 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रिश्वत लेने वाली इस महिला का नाम किरण चौधरी है।
एसडीएम-नायब तहसीलदार पर रिश्वत का आरोप, कलेक्टर ने लिया एक्शन
आखिर कौन हैं यह किरण चौधरी आइए विस्तार से जानते हैं?
किरण चौधरी मथुरा में जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) के पद पर तैनात है। वह सुल्तानपुर की रहने वाली हैं और 2020 में राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास कर पीसीएस बनी थीं। खास बात यह है कि किरण चौधरी ने बिना कोचिंग के राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। जिसके बाद 2021 में उन्हें मथुरा में डीपीआरओ के पद नियुक्त किया गया था। शुरुआत से ही उन्हें एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में देखा जाता था, लेकिन इस रिश्वत कांड ने उनकी इस ईमानदार वाली छवि को तार-तार कर दिया।
Uttarpradesh के गाजियाबाद का मामला | नौकरानी पे*शाब से बनाती थी खाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जब किरण चौधरी कक्षा 8 में पढ़ाई कर रही थी तब उनके स्कूल का निरीक्षण करने उस वक्त के डीएम आए थे। उन्हें देखकर किरण चौधरी ने अधिकारी बनने का सपना देखा था।
किरण कैसे फंसी रिश्वत मामले में?
एक ग्राम प्रधान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डीपीआरओ किरण चौधरी ने 70 हजार रुपए रिश्वत मांगी है। इसके बाद लखनऊ की विजलेंस टीम ने पूरी तैयारी के साथ उनके आवास पर छापा मारा। जैसे ही पीड़ित ने उन्हें रिश्वत की राशि दी, अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विजलेंस टीम ने उनके कार्यालय और आवास से दस्तावेज जब्त किए। टीम ने उनसे कई घंटे पूछताछ की और इसी मामले में उनके चालक विजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
आगे की कार्रवाई में विजलेंस अधिकारियों ने बताया कि डीपीआरओ और उनके चालक पर रिश्वत का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रशासनिक हलकों में इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
लोकायुक्त का एक्शन, रिश्वत लेते ASI रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें क्यों मांगी थी घूस
FAQ
EOW ने आलोट जनपद के सहायक लेखाधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक