एसडीएम-नायब तहसीलदार पर रिश्वत का आरोप, कलेक्टर ने लिया एक्शन

एसडीएम-नायब तहसीलदार ने डंपर छोड़ने के एवज में बिचौलिए के जरिए लिए 4 लाख रुपये की रिश्वत तो फरियादी ने कलेक्टर से की शिकायत, तो लिया बड़ा एक्शन

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिंड में लहार एसडीएम और नायब तहसीलदार के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि एक डंपर मालिक ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि लहार एसडीएम और नायब तहसीलदार ने बीती 25 जनवरी को गिट्टी डस्ट से भरे डंपर को पकड़ लिया था। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने डंपर छोड़ने के लिए बिचौलिए के जरिए 4 लाख रुपए की रिश्वत ली।

खबर यह भी... भिंड कलेक्टर के आदेश से शिक्षक गदगद, DEO की हवा पतली

डंपर मालिक ने किया रिश्वत का वीडियो वायरल

डंपर मालिक ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से शिकायत करते हुए एक वीडियो भी दिया जिसमें देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति नायब तहसीलदार और एसडीएम के नाम पर पैसा ले रहा है

खबर यह भी... भिंड में खुदाई में मिला घड़ा, चांदी के सिक्कों से मची सनसनी

साढ़े चार-चार लाख रुपए जुर्माना का दिखाया डर

फरियादी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि, 24 जनवरी की रात लहार के महाराणा प्रताप चौराहा और दबोह बायपास पर ​बिना रॉयल्टी के ओवरलोड गिट्टी डस्ट से भरे 4 डंपरों को रोक लिया गया। इनमें से हमारे एक डंपर को लहार और दूसरे को दबोह गेस्ट हाउस पर खड़ा कराया गया। जिसके बाद ड्राइवरों को साढ़े चार-साढ़े चार लाख रुपए जुर्माना करने का डर दिखाया। इसके बाद ड्राइवर के माध्यम से दबोह के रहने वाले मयंक उदैनिया ने मुझसे संपर्क किया उसने प्रशासनिक अफसरों के बीच पकड़ होने का दावा किया और दोनों वाहनों को दो-दो लाख में छुड़वाने की बात कही।

खबर यह भी... सेंट्रल GST के दो अफसर 5 लाख रिश्वत लेते धरा, CBI ने किया गिरफ्तार

दो लाख रुपए नकद, और बाकी 1 लाख 93 हजार यूपीआई से लिए

फरियादी प्रबल प्रताप ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि 'मयंक ने वाहन छुड़वाने के एवज में एक वाहन के दो लाख नकद और दूसरे के एक लाख 93 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से लिए। इसके बाद दोनों डंपरों को बिना सरकारी कार्रवाई किए छोड़ दिया गया।

खबर यह भी... स्ट्रेचर पर जनसुनवाई में पहुंची बुजुर्ग महिला, कहा-कलेक्टर साहिबा।। मुझे बेटे-बहू से बचा लीजिए

कलेक्टर ने जांच का दिया आश्वसन

फरियादी की शिकायत पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पहले जांच कराई जा रही है, फिर उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Bhind News मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश समाचार Bhind भिंड सामाचार मध्यप्रदेश समाचार आईएएस संजीव श्रीवास्तव