सेंट्रल GST के दो अफसर 5 लाख रिश्वत लेते धरा, CBI ने किया गिरफ्तार

CBI arrested two people including the Superintendent of Central GST : सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक सहित दो को सीबीआई ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Two Central GST officers caught taking 5 lakh rupees bribe
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CBI arrested two people including the Superintendent of Central GST : सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक सहित दो को सीबीआई ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेंट्रल जीएसटी अफसरों ने एक निजी व्यक्ति के जरिए रिश्वत की रकम ली थी।

दोनों को गिरफ्तार कर शनिवार शाम सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था। दोनों ही अफसरों को पूछताछ के लिए CBI ने रिमांड लिया है। सीबीआई को प्रारंभिक पूछताछ में किसी मिश्रा नाम के व्यक्ति के बारे में रिश्वतखोरी का संबंध होने का पता चला है। सीबीआई तथाकथित मिश्रा के बारे पता लगा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : आज जशपुर दौरे पर CM साय, मां शारदा मेला में होंगे शामिल

दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्ग में द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के नाम से लालचंद अठवानी की कंपनी है। यहां सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 28 जनवरी को छापा मारा था। जांच टीम ने यहां से दस्तावेज जब्त किए थे। इन दस्तावेजों में जांच के दौरान गड़बड़ी पाई गई थी। इसके बाद रायपुर सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक भरत सिंह ने विनय राय के माध्यम से लालचंद को केस को निपटाने के लिए ऑफर दिया।

ये खबर भी पढ़िए... 3 फरवरी को जारी होगा BJP का घोषणा पत्र, जनता से करेंगे ये वादे

 सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक की ओर से लालचंद से 34 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। लाल चंद परेशान हो गए थे। उन्होंने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। CBI ने जीएसटी अधिकारी भगत को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया था। लालचंद को 5 लाख रुपए केमिकल लगाकर दिए गए थे। उन्हें वीआईपी रोड में बुलाया, जहां पैसा लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

ये खबर भी पढ़िए... SBI बैंक के मैनेजर ने आधा करोड़ किया पार, गिरफ्तार

FAQ

CBI ने किन लोगों को और किस आरोप में गिरफ्तार किया?
CBI ने सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इन अफसरों ने एक निजी व्यक्ति के जरिए रिश्वत की रकम ली थी।
CBI ने रिश्वतखोरी का खुलासा कैसे किया?
दुर्ग की "द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी" कंपनी में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 28 जनवरी को छापा मारा था, जिसमें दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद अधीक्षक भरत सिंह ने केस निपटाने के लिए लालचंद अठवानी से 34 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। लालचंद ने इसकी शिकायत CBI से की, जिसने ट्रैप बिछाकर 5 लाख रुपए लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
CBI की जांच में आगे क्या पता चला?
प्रारंभिक पूछताछ में CBI को किसी "मिश्रा" नाम के व्यक्ति के रिश्वतखोरी से जुड़े होने की जानकारी मिली है। अब CBI इस मिश्रा का पता लगाने और पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Chhattisgarh News CG News central GST Central GST officer arrested chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today