निकाय चुनाव में जनता को साधने के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पात्र जारी कर लिया है। अपना घोषणा पत्र तैयार करने के लिए बीजेपी जनता से भी सुझाव ले रही थी। इसे 3 फरवरी को रायपुर के जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जारी किया जाएगा। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रह सकते हैं। प्रदेश में BJP की सरकार बनने के बाद यह पहला नगरीय निकाय चुनाव है।
शनिवार को समिति की अंतिम बैठक हुई
बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को घोषणा पत्र समिति की आखिरी बैठक हुई। उल्लेखनीय है कि घोषणा पत्र समिति ने शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर पब्लिक की राय लेने के लिए व्हाट्सएप नंबर ( 9111014400 ), ईमेल और क्यूआर स्कैनर के माध्यम से सुझाव मांगे थे।
इस तरह मिले सुझाव
व्हाट्सएप से - 1,115 सुझाव
ईमेल से - 310 सुझाव
क्यूआर स्कैनर से - 2,086 सुझाव इस तरह कुल 3,511 सुझाव प्राप्त हुए, जिन्हें घोषणा पत्र में समाहित किया गया है।
अमर बोले - शहरी विकास को मिलेगी नई दिशा
घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि यह दस्तावेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। इसमें शहरी विकास की प्राथमिकताओं, अधूरे कार्यों और नए प्रस्तावों को शामिल किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
CG Breaking : आज जशपुर दौरे पर CM साय, मां शारदा मेला में होंगे शामिल
8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे
मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई
MP की शराब ने छत्तीसगढ़ में मचाया बवाल, चुनाव में घर-घर परोस रहे नेता